Barabankinews:कोरोना के चलते बायोमेट्रिक से राशन देने के विरोध कर उत्तर प्रदेश सचिव महिला कांग्रेस चौधरी सना शेख द्वारा डीएम को पत्र लिख कर मांग की है डीएम को लिखे पत्र मे महिला प्रदेश सचिव ने कहा की जब कोरोना संक्रमण को लेकर बायोमेट्रिक अटेंडेंस तक बंद की जा चुकी है तो फिर इससे राशन क्यो दिया जा रहा है सर्वर स्लो होने से भी परेशानी हो रही है अलग अलग अंगूठा लगना इस समय मानव जाती के लिए ठीक नही होगा इसलिए कार्ड धारक को कार्ड से ही राशन वितरण करे।



