*बाल गृह आश्रम स्थल में हुआ सिलाई मशीन का वितरण*
*सिलाई मशीन से बालिकाएं बढ़ायें अपनी स्किल*
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

*गोण्डा देवीपाटन मण्डल 15 मई 2025* – बाल गृह (बालिका) आश्रय स्थल पन्तनगर में सिलाई मशीन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मंडलीय आकांक्षा समिति की अध्यक्ष गरिमा भूषण, आयुक्त देवीपाटन मंडल शशि भूषण लाल सुशील, जिलाधिकारी गोंडा नेहा शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, एसपी की धर्मपत्नी व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। अध्यक्ष गरिमा भूषण द्वारा बच्चों को सिलाई मशीन वितरित की गई। बालिकाओं के प्रशिक्षण उपलब्ध कराए जाने के दौरान निर्मित की गई वस्तुओं की प्रदर्शनी भी लगाई गई। इस दौरान सभी बालिकायें प्रसन्न दिखाई पड़ी और उन्होंने सभी अधिकारियों का गीत गाकर स्वागत किया। आकांक्षा समिति की अध्यक्ष गरिमा भूषण ने बालिकाओं को सिलाई मशीन वितरित की और उन्हें अपनी स्किल बढ़ाने और पढ़ाई लिखाई करने के लिए प्रोत्साहित किया।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनके कौशल को विकसित करने में मदद करना है। सिलाई मशीन के माध्यम से वे अपने लिए रोजगार के अवसर भी पैदा कर सकती हैं। आयुक्त देवीपाटन मंडल और जिलाधिकारी गोंडा ने भी बालिकाओं से बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुनकर समाधान के लिए निर्देश दिए।

इस मौके पर मंडलीय आकांक्षा समिति की अध्यक्ष गरिमा भूषण ने सभी बालिकाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि सिलाई मशीन के माध्यम से आप लोग नई-नई चीज सिलकर अपनी स्किल को बढ़ायें। इसके अलावा पढ़ाई लिखाई कर अपना विकास करें। उन्होंने सभी बच्चियों से कहा कि आपको जो क्षेत्र पसंद हो उसमें अपना करियर बनाएं। पढ़ाई के साथ-साथ स्पोर्ट्स व अन्य क्षेत्रों में भी रुचि रखें। अपने आप को मजबूत बनाएं हम सब आपके साथ हैं अपने आप को अकेला ना समझे।

इस मौके पर जिलाधिकारी गोंडा नेहा शर्मा ने बालिकाओं से कहा कि आप सभी में सकारात्मक ऊर्जा दिख रही है। आप अपने आप को अकेला महसूस ना करें हम सब आपके साथ हैं। आपका हॉस्टल काफी अच्छा बना हुआ है। आप लोग अच्छी शिक्षा प्राप्त कर अपना नाम बनाएं। उन्होंने कहा कि सभी बालिकायें मिलजुल कर रहे हैं।

इस अवसर पर आयुक्त देवीपाटन मंडल ने बालिकाओं से समस्याओं के बारे में जानकारी ली और उसके निराकरण हेतु सम्बन्धित को निर्देश दिए। उन्होंने सभी बच्चों को अपनी बात रखने तथा स्किल बढ़ाने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *