*बाल श्रम निषेध अभियान में अवमुक्तकराये गये तीन बालक*
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News :

श्रम विभाग ह्यूमन ट्रेफिकिंग यूनिट व चाइल्ड हेल्पलाइन की संयुक्त टीम द्वारा बालश्रम उन्मूलन अभियान के अंतर्गत उतरौला रोड सालपुर में दुकानों पर छापा मारकर 03 बालकों को कार्य से मुक्त कराया गया। सभी बालकों का चिकित्सकीय परीक्षण व कोरोना टेस्ट कराकर बाल कल्याण समिति गोंडा के समक्ष प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात नियोजकों के विरूद्ध बालश्रम उन्मूलन अधिनियम के प्रावधानों के तहत वैधानिक कार्यवाही की जायेगी संयुक्त टीम में श्रम विभाग से श्रम प्रवर्तन अधिकारी योगेश दीक्षित, श्रम प्रवर्तन अधिकारी सत्येंद्र प्रताप प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर चाइल्ड हेल्पलाइन आशीष मिश्रा श्रम विभाग से अजीत पांडेय केसवर्कर हितेश भारद्वाज अनूप यादव ए0एच0टी0यू0 से प्रभारी उप निरीक्षक अरुण कुमार, उप निरीक्षक मुख्य आरक्षी गऊ चरन, कांस्टेबल चंद्रशेखर महिला आरक्षी अमिता पटेल मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *