*प्रोजेक्ट निर्माण में वृजमोहन, चित्र कला में अंशिका मौर्य व भाषण प्रतियोगिता में ताज मोहम्मद रहे प्रथम*
*विश्व ओजोन दिवस पर बीरबल साहनी विज्ञान क्लब सोनबरसा में आयोजित हुए विविध कार्यक्रम*
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
विश्व ओजोन दिवस के अवसर पर शिक्षा क्षेत्र मनकापुर के कंपोजिट विद्यालय सोनबरसा बक्सरा आज्ञाराम में विपनेट भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बीरबल साहनी विज्ञान क्लब सोनबरसा के बैनर तले विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। क्लब समन्वयक बलजीत सिंह कनौजिया द्वारा बताया गया कि बच्चों में पर्यावरण व ओजोन परत के क्षरण को देखते हुए उनमे व अभिभावकों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से प्रोजेक्ट निर्माण, चित्रकला व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रोजेक्ट मॉडल निर्माण के अंतर्गत छात्र वृजमोहन पाल द्वारा एक ऐसा क्रियाशील मॉडल तैयार किया गया जो गांव में लोगों को कूड़ा करकट, मैला व गोबर को हाथ से उठाने से छुटकारा दिलाएगी। मॉडल निर्माण में वृजमोहन पाल प्रथम, आकाश वर्मा द्वितीय तथा मनजीत कुमार तृतीय स्थान पर रहे। चित्रकला प्रतियोगिता में अंशिका मौर्य प्रथम, संगीता भारती द्वितीय व ताज मोहम्मद तृतीय स्थान पर रहे ।इसी प्रकार भाषण प्रतियोगिता में ताज मोहम्मद प्रथम, अंशिका मौर्य द्वितीय व संजू निषाद तृतीय स्थान पर रहे। इसके अतिरिक्त शुभम भारद्वाज,अजय, शिवांशु, सुंदरी, चांदनी आदि बच्चों के कार्य की सराहनीय रहे।



