ग्राम पंचायत वजीरगंज में डीएम व सीडीओ ने किया चिकित्सा विज्ञान प्रयोगशाला का उद्घाटन*
*गोण्डा 11 फरवरी,2025*।
जिलाधिकारी नेहा शर्मा एवं मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने ग्राम पंचायत वजीरगंज में चिकित्सा विज्ञान प्रयोगशाला, मंडल में पहला प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र का उद्घाटन किया। जगदीश चंद्र बोस विज्ञान प्रयोगशाला के उद्घाटन के दौरान एक रोचक घटना सामने आई, जब कक्षा छः के छात्र प्रियांशु मौर्या ने डीएम नेहा शर्मा का ब्लड प्रेशर मापा और उन्हें उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी। छात्र के आत्मविश्वास और ज्ञान ने सभी अधिकारियों को प्रभावित किया।
साथ ही वजीरगंज में नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन किया। क्षेत्र के बच्चों और महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण सुविधा साबित होगी। इन सभी विकास कार्यों से क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा।



