हरियाणा यमुनानगर। ब्लूमबर्ग स्कूल जोड़ियां स्कूल में 12 जुलाई को सीआईएससीई जोनल कराटे एवम खो खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें नॉर्थ जॉन के कई स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया और अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से दर्शकों का मन मोह लिया ।

 इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मां वैष्णो एजुकेशनल सोसाइटी के प्रधान तिलक विनायक रहे । जिनका स्वागत ब्लूमबर्ग स्कूल के छात्रों की परेड कमेटी द्वारा किया गया । इसके पश्चात खेल प्रतियोगिताओं को शुरू करने से पहले सभी  प्रतिभागियों द्वारा शपथ ग्रहण की गई । प्रतियोगिता का शुभारंभ सम्मानित अतिथि बेला विनायक, रागिनी विनायक एवं श्वेता उप्पल द्वारा दीप प्रज्वलित करते हुए किया गया। इस कराटे प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के छात्रों ने अपनी कला और कौशल का प्रदर्शन किया ।

14 आयुवर्ग के ग्रेवीन कम्बोज ब्लूमबर्ग स्कूल , विहान ठाकुर संत थॉमस स्कूल से, सात्विक संत थॉमस स्कूल,आयुष कौशल संत थॉमस, अनंत रोहिल्ला, कार्तिक प्रजापति ब्लूमबर्ग स्कूल ने स्वर्ण पदक हासिल किया ।

 

समर्थ ब्लूमबर्ग स्कूल से,  शिवम ब्लूमबर्ग स्कूल , हरशिव पॉपली ब्लूमबर्ग स्कूल, रुद्र शर्मा ब्लूमबर्ग स्कूल,

 

17 आयुवर्ग गुरतेज  गूजराल  (St थॉमस स्कूल),  राघव (ब्लूमबर्ग स्कूल), अर्ननव  चोपड़ा (आदर्श स्कूल) ने स्वर्ण पदक हासिल किया ।

 

  लड़कियां  14 आयुवर्ग उपन्य (ब्लूमबर्ग स्कूल) , गुरुकीरत  कौर (संत थॉमस स्कूल) , काशवी (ब्लूमबर्ग स्कूल),  शिफा (संत थॉमस), आरशी बंसल (संत थॉमस),  नव्य सोनी (संत थॉमस) , गौरीका   (संत थॉमस स्कूल) ਨੇ स्वर्ण पदक हासिल किया ।

 

वर्णनिका (ब्लूमबर्ग स्कूल), अवनी (ब्लूमबर्ग स्कूल), गीत (संत कबीर) , नंदिका (ब्लूमबर्ग स्कूल) ने सिल्वर पदक हासिल किया।  खो -खो प्रतियोगिता में विजडम  स्कूल हिसार ने दो अंक अधिक लेकर विजय प्राप्त की l  और दूसरा स्थान ब्लूमबर्ग स्कूल जोड़ियां का रहाl दोनों स्कूलों के सर्वश्रेष्ठ छह छह बच्चे सीआईएससीई क्षेत्रीय स्तर पर चयनित हुए ।

 मुख्य अतिथि द्वारा विजेताओं को पदक और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया । ब्लूमबर्ग स्कूल के छात्रों का प्रतिभाशाली प्रदर्शन का श्रेय स्कूल खोखो कोच परमिंदर गुलाटी व कराटे कोच विकास बामनिया को जाता है।

 

इस अवसर पर स्कूल के जनरल सेक्रेटरी  चिराग विनायक ने अपने छात्रों का हौसला बढ़ाते हुए अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों में खेल भावना का विकास होता है और  वे स्वस्थ और सक्रिय जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित होते है l स्कूल की प्रधानाचार्य  अनु कपूर ने सभी प्रतिभागियों स्कूल स्टाफ और दर्शकों का धन्यवाद किया और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को प्रोत्साहित करने का संकल्प लिया l

 उन्होंने कहा खेलों से बच्चों मे नेतृत्व क्षमता अनुशासन और टीमवर्क का विकास होता है ,जो उनके सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण है। सभी के लिए यह टूर्नामेंट एक यादगार अनुभव रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *