बाबा खाटू श्याम के भजनों में झूमे श्रद्धालु, गोंडा में हुआ भव्य संकीर्तन
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा, रविवार रात।
मोहल्ला पटेल नगर स्थित मेडिकल सेंटर के पास चतुर्थ श्री श्याम संग बालाजी संकीर्तन एवं गणेश उत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया। बम भोले मंदिर परिसर में हुए इस भव्य संकीर्तन का आयोजन श्री श्याम मंदिर परिवार, बालाजी परिवार और बाल गोपाल समिति ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम की शुरुआत भजन गायक कुमार प्रिंस ने “मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे…” जैसे भक्तिमय भजनों से की। इसके बाद राकेश गोस्वामी ने “घर में पधारो गजानंद जी मेरे घर में पधारो…” और “तेरा दरबार वो बाबा जहां से न्यारा है…” जैसे भजनों से श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।
भजन गायिका दीपिका मिश्रा ने “वो केसरी के लाल मेरा छोटा सा काम, मेरा राम जी से कह देना…” और “श्याम बाबा तेरे पास आया हूं…” जैसे भजनों से माहौल को भक्तिमय बना दिया।
संकीर्तन में बस्ती से आए सुप्रसिद्ध भजन गायक सचिन गुप्ता ने “सांवरे की महफ़िल को सांवरा सजाता है…”, “खाटू वाले श्याम तेरा सच्चा दरबार है…” और “छोड़े गे न हम तेरा साथ वो बाबा मरते दम तक…” जैसे भजनों की प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं को भक्ति रस में सराबोर कर दिया। उनके साथ बाबा खाटू श्याम की लीलाओं का भी वर्णन किया गया।
कार्यक्रम में भजन गायिका शिल्पा सिंह ने भी भजनों की प्रस्तुति दी, वहीं सुमित बजरंगी ने “राम नाम का लड्डू खा लो…” जैसे भजनों के साथ हनुमान जी की झांकी प्रस्तुत की। साज-सज्जा में अंकित म्यूजिकल ग्रुप ने अपनी कला दिखाई और बाबा खाटू श्याम जी का दरबार हिमांशु सोनी (फतेहपुर) द्वारा सजाया गया।
इस दौरान प्रशांत शर्मा, मोहित जैन, अंशु चौधरी, अनीश पांडेय, शेखर चौहान, राम शर्मा, संदीप शर्मा, शिवम, ऋषभ, उज्जवल, सोनू मौर्या, विनोद चौधरी, सनी चौधरी, श्रवण तिवारी, सुनील सिंह, संजय शर्मा, प्रवीण सिंह, अनिल मोदनवाल, सत्यम श्रीवास्तव, आलोक शर्मा, रमा शंकर कसौधन, नान बाबू कसौधन, बादल गोयल, नितेश जालान सहित बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।
भजन संध्या देर रात तक चली और श्रद्धालु भजनों पर झूमते हुए बाबा खाटू श्याम और गणेश जी के जयकारों से वातावरण गुंजायमान करते रहे।



