भारतीय नागरिकों से दुर्व्यवहार पर कांग्रेस का हल्ला बोल राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
गोंडा। अमेरिका में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शासन में भारतीय नागरिकों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रदर्शन किया। निवर्तमान जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्र के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन भेजा।
प्रमोद मिश्र ने बताया कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर दो प्रमुख मांगों को लेकर यह ज्ञापन दिया गया है। पहली मांग ट्रंप प्रशासन द्वारा भारतीय नागरिकों से किए जा रहे दुर्व्यवहार के लिए माफी मांगने की है, जबकि दूसरी अवैध रूप से विदेश भेजने वाले एजेंटों पर कड़ी कार्रवाई और वापस लौटे प्रवासियों के पुनर्वास की व्यवस्था सुनिश्चित करने की है। इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने “विदेश में भारतीयों का सम्मान सुरक्षित करो” जैसे नारे लगाए। प्रदर्शन में प्रमुख रूप से प्रवक्ता शिवकुमार दूबे, सेवादल प्रमुख प्रद्युम्न शुक्ला, अल्पसंख्यक अध्यक्ष सगीर खान, विनय त्रिपाठी, अविनाश मिश्रा, सभासद शाहिद अली कुरेशी, चांद खान, अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश सचिव शादाब खान एडवोकेट, वाजिद अली, अविरल त्रिपाठी, अवसार अहमद, आदित्य वर्मा, अनीश, अब्दुल्ला खान, सलीम खान, हरीराम वर्मा, राजू सेवादल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यदि केंद्र सरकार विदेश में रह रहे भारतीयों की सुरक्षा को लेकर ठोस कदम नहीं उठाती है, तो विरोध प्रदर्शन को और तेज किया जाएगा।



