भ्रष्टाचारियों की पीढ़ियां भुगतेंगी: सीएम योगी
गोण्डा में ऋण वितरण कार्यक्रम में बोले मुख्यमंत्री, यूपी को युवाओं के दम पर बनाएंगे देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

गोण्डा। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को गोण्डा में आयोजित ऋण वितरण कार्यक्रम में भ्रष्टाचार पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि सरकार भ्रष्टाचारियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई करेगी कि उनकी पीढ़ियां तक उसका खामियाजा भुगतेंगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त व्यक्ति अपने परिवार का आखिरी सरकारी नौकरी करने वाला होगा।
मुख्यमंत्री जिला मुख्यालय के मेडिकल कॉलेज सभागार में देवीपाटन मंडल के 1423 लाभार्थियों को 55 करोड़ 39 लाख 30 हजार रुपए का ऋण वितरित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है। 2017 से पहले यूपी देश की सातवीं अर्थव्यवस्था थी, लेकिन आज यह दूसरे स्थान पर है। उन्होंने विश्वास जताया कि जल्द ही यूपी देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा, जिसमें स्वरोजगार करने वाले युवाओं की अहम भूमिका होगी।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि किसी राष्ट्र की असली ताकत उसके युवा होते हैं, जिनकी प्रतिभा, ऊर्जा और अनुशासन देश को आगे ले जाती है। उन्होंने युवाओं को आत्मनिर्भर बनने का आह्वान किया और कहा कि राज्य सरकार उन्हें हर संभव सहायता दे रही है।
सीएम योगी ने हाल ही में प्रयागराज में संपन्न महाकुंभ का उल्लेख करते हुए कहा कि दुनिया ने भारत की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत को इस आयोजन के माध्यम से देखा। उन्होंने कहा कि जब कई राज्यों में होली पर हिंसा हुई, तब उत्तर प्रदेश में यह पर्व शांतिपूर्वक और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया गया।
मुख्यमंत्री ने गोण्डा जिले के लिए बाइपास स्वीकृत होने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि इससे जिले की कनेक्टिविटी और बेहतर होगी, जिससे स्थानीय लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने देवीपाटन मंडल के विकास कार्यों पर आधारित एक लघु फिल्म का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान और राकेश सचान समेत सांसद कैसरगंज करणभूषण सिंह, विधायक व पूर्वमंत्री रमापति शास्त्री, विधायक बावन सिंह, प्रेम नारायण पांडेय, प्रभात वर्मा, विनय द्विवेदी, अजय कुमार सिंह, प्रतीक भूषण सिंह, एमएलसी अवधेश प्रताप सिंह, जिपं अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा व जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप आदि  मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *