अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर राजकीय मेडिकल कॉलेज में हुआ भव्य योगाभ्यास, जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने किया पौधरोपण
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा, 21 जून 2025।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शुक्रवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज गोंडा के ऑडिटोरियम में भव्य योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जनपद के प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान, राज्य सरकार की ओर से नामित जनपद की नोडल अधिकारी कंचन वर्मा, जिलाधिकारी नेहा शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन सहित अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों, चिकित्सकों, स्टाफ व छात्रों ने भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चारण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई। योग प्रशिक्षकों के निर्देशन में उपस्थित जनसमूह ने सामूहिक रूप से विभिन्न योगासन किए और प्राणायाम के माध्यम से तन-मन को स्वस्थ रखने का संकल्प लिया। योगाभ्यास के दौरान उपस्थित वक्ताओं ने योग के वैज्ञानिक महत्व एवं जीवन में इसकी आवश्यकता पर प्रकाश डाला। प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि “योग भारतीय संस्कृति की अनमोल देन है और आज पूरे विश्व में इसकी स्वीकार्यता इस बात का प्रमाण है कि यह जीवन को स्वस्थ व संतुलित बनाए रखने का श्रेष्ठ माध्यम है।”
कार्यक्रम उपरांत सभी अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा राजकीय मेडिकल कॉलेज परिसर में पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ पौधरोपण भी किया गया। प्रभारी मंत्री, नोडल अधिकारी, जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों ने वृक्षारोपण कर प्रकृति के प्रति दायित्व निभाने का संदेश दिया।
इस अवसर पर चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारी, चिकित्सकगण, कॉलेज स्टाफ, छात्रों व आम नागरिकों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। आयोजन ने जनपद में योग व पर्यावरण के प्रति जागरूकता को नया आयाम दिया।



