मदरसा बोर्ड परीक्षा सकुशल संपन्न, 170 छात्र रहे अनुपस्थित
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोण्डा। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद, लखनऊ द्वारा संचालित मुनशी/मौलवी (सेकेंडरी फारसी एवं अरबी) तथा आलिम (सीनियर सेकेंडरी फारसी एवं अरबी) बोर्ड परीक्षा-2025 जिले के 12 परीक्षा केंद्रों पर सफलतापूर्वक संपन्न हुई। परीक्षा में कुल 1,037 छात्र पंजीकृत थे, जिनमें से 867 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि 170 छात्र अनुपस्थित पाए गए।
परीक्षा दो पालियों में आयोजित हुई। प्रथम पाली सुबह 8 बजे से 11 बजे तक चली, जिसमें 790 पंजीकृत छात्रों में से 640 उपस्थित रहे, जबकि 150 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक आयोजित हुई, जिसमें 247 में से 227 छात्रों ने परीक्षा दी, और 20 परीक्षार्थी परीक्षा से गैरहाजिर रहे।
परीक्षा केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सचल दल और सेक्टर मजिस्ट्रेट की कड़ी निगरानी में परीक्षा सकुशल संपन्न हुई। परीक्षा में अनुशासन बनाए रखने के लिए प्रशासन द्वारा विशेष सतर्कता बरती गई।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रमेशचंद्र ने बताया कि मदरसा बोर्ड परीक्षा को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। सभी परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखी गई।



