मौनी अमावस्या भगदड़ के मृतकों और घायलों की सूची जारी करने की मांग को लेकर कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
प्रयागराज। महाकुंभ संगम प्रयागराज में मौनी अमावस्या के पावन पर्व पर हुई भगदड़ की घटना को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला अधिकारी कार्यालय पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष माननीय अजय राय के निर्देश पर कांग्रेस जनों ने इस हादसे में घायल और असमय काल के गाल में समा जाने वाले श्रद्धालुओं की सूची जारी करने की मांग को लेकर महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
नि जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्र के नेतृत्व में हुए इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से अविलंब मृतकों एवं घायलों की सूची जारी करने की मांग की, साथ ही घटना के जिम्मेदारों पर कठोर कार्यवाही की अपील की।
प्रदर्शन में कांग्रेस के जिला प्रवक्ता शिवकुमार दूबे, सेवादल प्रमुख प्रद्युम्न शुक्ला, अल्पसंख्यक अध्यक्ष सगीर खान, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ अध्यक्ष ओम प्रकाश सोनकर, उपाध्यक्ष शुक्ला प्रसाद शुक्ला, तववाज खान, सैय्यद खान, अविनाश मिश्रा, ब्लॉक अध्यक्ष हरिश्चंद्र श्रीवास्तव, अतीक खान, शहजादे मेवाती, अवधेश तिवारी, हरीराम वर्मा, अब्दुल्ला खान, राजू सेवादल, राज कुमार शुक्ला, सलीम कुरैशी और वसीम सिद्दीकी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।



