प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता
*टाउन हॉल में माटी कला के कारीगरों को दिया जाएगा पुरस्कार*
*28 नवंबर को माटी कला के कारीगरों को दिया जाएगा पुरस्कार*
Gonda News ::
उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड द्वारा संचालित मंडल स्तरीय माटी कला पुरस्कार योजना के तहत मंडल के सभी जिलों में कार्यरत माटी कला के परंपरागत कारीगर, शिल्पियों एवं उद्यमियों को 28 नवंबर को गांधी पार्क ऑडिटोरियम में उनके बेहतर से बेहतर तैयार की गई कलाकृतियां को पुरस्कृत किया जाएगा। कलाकृतियों का चयन विशेषज्ञ समिति द्वारा मौके पर ही किया जाएगा। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान के लिए पुरस्कार की धनराशि अलग-अलग रखी गई है। प्रथम स्थान पर चयनित उद्यमी को 15 हजार, द्वितीय स्थान के लिए 12 हजार, तृतीय स्थान के चयनित उद्यमी को 10 हजार का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। साथ ही साथ उन्हें स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित भी किया जाएगा। परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी ने मंडल के सभी माटी कला के क्षेत्र के सभी कारीगर उद्यमी शिल्पी से अपील की है कि वह 28 नवंबर को गांधी पार्क ऑडिटोरियम में प्रातः 10 बजे उपस्थित होकर अपनी बेहतरीन कलाकृतियों का प्रदर्शन कर सकते हैं।



