प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
गोंडा। नगर कोतवाली क्षेत्र के बहराइच रोड स्थित जिला परिषद कॉलोनी के पास सोमवार सुबह टिन शेड लगाने को लेकर दो दुकानदारों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि एक ने दूसरे की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। इस घटना में मृतक का बेटा और भतीजा भी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, तिवारी पुरवा निवासी यासीन (50) की बहराइच रोड पर खराद की दुकान थी, जबकि उसके बगल में सुल्तान नामक व्यक्ति मांस की दुकान चलाता था। दोनों के बीच टिन शेड लगाने को लेकर पहले भी विवाद होते रहे थे। सोमवार सुबह जब यासीन अपनी दुकान खोल रहा था, तभी सुल्तान से उसकी कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और सुल्तान ने अचानक चाकू निकालकर यासीन पर ताबड़तोड़ वार कर दिए।
यासीन को बचाने पहुंचे उसका बेटा दानिश और भतीजा मोहम्मद रेहान भी चाकू के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन तीनों को लेकर अस्पताल भागे, लेकिन रास्ते में ही यासीन की मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों का आरोप है कि टिन शेड को लेकर पहले भी दोनों के बीच झगड़े होते थे, लेकिन सोमवार को यह विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। पुलिस ने आरोपी सुल्तान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश में जुट गई है। प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा ने बताया कि फरार आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।



