स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने बढ़ाई निगरानी, गोंडा में तीन प्रतिष्ठानों पर छापेमारी
*प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News :

स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबन्धन के मिठाइयों की मिठास मिलावट की वज़ह से फीकी ना पड़े इसके लिए खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की फौज बाजारों में बुधवार को गहन पड़ताल करती दिखी। बुधवार को सहायक आयुक्त (खाद्य) देवीपाटन मण्डल राम नरेश के निर्देश पर सहायक आयुक्त (खाद्य) अजीत कुमार मिश्र के नेतृत्व में टीमों ने छापेमारी की।  मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने गोंडा शहर के विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों पर औचक छापेमारी कर प्रवर्तन कार्रवाई की। इस अभियान के अंतर्गत टीम ने मेसर्स-राजस्थान स्वीट्स, मेसर्स-श्री शिवा स्वीट्स, और गौरी स्वीट्स पर छापा मारा और इन प्रतिष्ठानों से कुल नौ खाद्य पदार्थों के नमूने जाँच के लिए संग्रहीत किए। जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है

टीम में श्री संजय सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, श्री प्रमोद कुमार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, और श्री संतोष कुमार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी शामिल थे। स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन के त्यौहार को ध्यान में रखते हुए, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने अपनी निगरानी बढ़ा दी है, खासकर बाहर से आने वाले खोए पर जांच टीमों की नजर बनी हुई है उच्चाधिकारियों को टीम द्वारा रोजाना स्तर पर रिपोर्ट सौपी जाएगी जिसकी समीक्षा होगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *