प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता
जिला प्रशासन और सूचना विभाग की पहल
चिकित्सको ने जांच कर दी मुफ्त दवा भी
शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज के मैदान में लगाया गया कैम्प
पत्रकार और उनके परिवारीजन हुए लाभान्वित
Gonda News :: शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज परिसर में सभी मीडिया कर्मियों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। रविवार को आयोजित इस कैंप मे स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक मौजूद रहे। चिकित्सकों के साथ पैरा मेडिकल टीम रही, जिसमें आंख की जांच की गई और दवाओं का वितरण किया गया। ब्लड प्रेशर, शुगर, वजन, बीएमआर रेटिंग आदि की जांच चिकित्सको ने स्वयं की। कैंप मे पत्रकार और उनके परिवारीजन लाभान्वित हुए। जिला सूचना अधिकारी अनिल सिंह, राजेश कुमार द्विवेदी समेत सूचना विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे। डीएम नेहा शर्मा ने कैम्प आयोजन के निर्देश दिए थे तो उन्होंने शाम को कैम्प मे जांच इलाज आदि की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मीडिया बंधु धूल धूप और सर्द हवाओं में भी अनवरत अपने ख़बर संकलन, प्रेषण, प्रकाशन और प्रसारण कार्य को करते हैं इस बीच भारी व्यस्तता मे वो अपनी सेहत का ध्यान नहीं रख पाते हैं। ऐसे में उनकी सेहत की ओर ध्यान दिलाने की दिशा में जिला प्रशासन ने प्रयास किया है जो कि जरूरी था।



