यात्रियों को मिलेंगी एयरपोर्ट सरीखी सुविधाएं
गोमतीनगर बन रहा यूपी का पहला विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन, यात्रियों को मिलेंगी फाइव स्टार सुविधाएं
तीर्थयात्रा, सेमी हाईस्पीड और लंबी दूरी की ट्रेनों का प्रमुख केंद्र बनेगा लखनऊ का यह स्टेशन
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
state News
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित गोमतीनगर रेलवे स्टेशन अब देश का पहला विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन बनकर तैयार हो गया है। अत्याधुनिक तकनीक, अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं और भव्यता के साथ यह स्टेशन प्रदेशवासियों के लिए एक ऐतिहासिक सौगात साबित होगा। पांच सितारा होटल जैसी सुविधाएं, हाईटेक इंफ्रास्ट्रक्चर और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया यह स्टेशन अब देशभर के यात्रियों को नया अनुभव देगा।
अटल जी ने रखी थी नींव, राजनाथ सिंह ने दिया आकार
इस स्टेशन का सपना देश के पूर्व प्रधानमंत्री और लखनऊ के सांसद रहे भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी ने देखा था। उन्होंने इसे सांसद निधि से विकसित करने की शुरुआत की थी। बाद में केंद्रीय रक्षा मंत्री और लखनऊ के वर्तमान सांसद राजनाथ सिंह ने अटल जी के सपने को साकार किया और स्टेशन के विकास को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया।
नई ट्रेनों का केंद्र बनेगा गोमतीनगर
पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने रेलवे बोर्ड से मुंबई, भोपाल, कटरा और पुरी जैसे प्रमुख शहरों और तीर्थस्थलों के लिए नई ट्रेनों की मांग की है। इनमें वंदे भारत ट्रेन को गोमतीनगर से भोपाल के लिए शुरू करने का प्रस्ताव भी शामिल है। साथ ही, मुंबई के लिए पुष्पक एक्सप्रेस जैसी नई ट्रेन, जगन्नाथपुरी और कटरा के लिए सीधी ट्रेनें शुरू करने की योजना है।
हाईस्पीड रेल और इंफ्रास्ट्रक्चर को मिलेगा बढ़ावा
गोमतीनगर स्टेशन से अधिक संख्या में ट्रेनों के संचालन की योजना बनाई गई है। इसके लिए तीसरी और चौथी रेलवे लाइन बिछाई जा रही हैं। यह स्टेशन भविष्य में हाईस्पीड ट्रेनों का बड़ा जंक्शन बन सकता है। इसके साथ ही, लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर दबाव कम होगा और यात्रियों को वैकल्पिक व आधुनिक स्टेशन की सुविधा मिलेगी।
अंतरराष्ट्रीय स्टेशनों को देगा टक्कर
करीब 10 एकड़ क्षेत्रफल में फैले इस स्टेशन का दूसरा चरण अब पूरा हो गया है और फिनिशिंग का काम अंतिम चरण में है। इसमें स्वच्छता, सुरक्षा, यात्री सूचना प्रणाली, एलिवेटेड वॉकवे, एस्केलेटर, लाउंज, रेस्ट जोन, वाई-फाई, रेस्टोरेंट्स जैसी सुविधाएं अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विकसित की गई हैं। रेलवे का दावा है कि यह स्टेशन दुनिया के शीर्ष रेलवे स्टेशनों को टक्कर देगा।
जल्द ही शुरू होंगी सेवाएं
डीआरएम गौरव अग्रवाल के अनुसार, रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजे जा चुके हैं और जल्द ही इनपर मंजूरी मिल सकती है। गोमतीनगर रेलवे स्टेशन से ट्रेनों का संचालन शुरू होते ही यात्रियों को एक नई यात्रा का अनुभव मिलेगा।
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 7 और स्टेशन तैयार
रेलवे ने जानकारी दी है कि अगले महीने तक अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत सात अन्य स्टेशन भी तैयार हो जाएंगे, जिससे रेलवे का चेहरा पूरी तरह बदलने की दिशा में बड़ा कदम साबित होगा।



