रवीन्द्रालय प्रेक्षागृह लखनऊ में ऐतिहासिक “राईन इत्तेहाद कॉन्फ्रेंस” का सफल आयोजन, राईन समाज के उत्थान के लिए एकजुटता का आह्वान
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
state Desk News :
लखनऊ, उत्तर प्रदेश: राईन समाज के उत्थान और विकास के लिए रवीन्द्रालय प्रेक्षागृह, लखनऊ में ऐतिहासिक “राईन इत्तेहाद कॉन्फ्रेंस – एकता महासम्मेलन” का आयोजन किया गया। इस महासम्मेलन की अध्यक्षता आल इन्डिया जमीयत उर राईन के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद वसीम राईनी और राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शमशाद आलम राईन ने की। इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य समाज के विभिन्न पहलुओं जैसे जागरूकता, एकजुटता, सामाजिक, राजनैतिक, शैक्षिक, विधिक, आर्थिक, व्यवसायिक और वैवाहिक परिचय को प्रोत्साहित करना रहा।
इस महाकाय आयोजन में बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, झारखंड, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान, सिक्किम, और कर्नाटक सहित विभिन्न राज्यों से गणमान्य अतिथि और समाज के सदस्य उपस्थित रहे। सम्मेलन में इस बात पर ज़ोर दिया गया कि राईन समाज, जो अपनी बड़ी जनसंख्या होने के बावजूद सरकार की मुख्यधारा से अछूता है, अब एकजुट होकर अपनी राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करे।
राईन समाज, जो कि फल, सब्जी, गल्ला मण्डी, मछली मण्डी, और बागवानी से जुड़ा है, वर्तमान परिस्थितियों में अपने पुश्तैनी कारोबार में भी कठिनाइयों का सामना कर रहा है। इस पर प्रकाश डालते हुए, सम्मेलन में यह मांग रखी गई कि मंडी में व्यापार करने वाले राईन समाज के सदस्यों को सरकार की ओर से उचित बीमा कवर प्रदान किया जाए। इसके साथ ही, राईन समाज के बच्चों को उच्च शिक्षा और तकनीकी तथा मेडिकल क्षेत्र में 4% आरक्षण सुनिश्चित करने की मांग की गई।
समाज के प्रतिनिधियों ने बताया कि अधिकतर राईन लोग ठेला या खुन्चा लगाकर अपने जीवनयापन की कठिनाइयों से जूझ रहे हैं। ऐसे में सरकार से विशेष अनुदान और समर्थन की जरूरत है। फल और सब्जी मण्डियों में दुकानों के आवंटन में भी राईन समाज को वरीयता देने की मांग की गई, ताकि समाज का आर्थिक सशक्तिकरण हो सके।
सम्मेलन के दौरान यह भी कहा गया कि वर्तमान में समाज में जिस प्रकार सब्जी और फल बेचने वाले लोगों के साथ भेदभाव हो रहा है, वह गंभीर चिंता का विषय है। ऐसे में सरकार से समाज की सुरक्षा के लिए विशेष कानून बनाने की अपील की गई। उन्होंने मांग की कि भारतीय संविधान की धारा 341 में संशोधन करते हुए दलित समाज के साथ राईन समाज को भी जोड़ा जाए, जिससे उन्हें समाज में संरक्षा और सम्मान मिल सके।
इस अवसर पर गोंडा जिले से उस्मान राइनी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोगों ने लखनऊ पहुंचकर सम्मेलन में हिस्सा लिया और समाज की एकता का प्रदर्शन किया। इस आयोजन में गोण्डा सब्जी फल मंडी एसोसिएशन के अध्यक्ष राहत अली, महामंत्री शहजादे राइनी, उपाध्यक्ष ताज मो बबलू, रफीक रैनी, और मीडिया प्रभारी बबलू चौधरी के साथ कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
इस महासम्मेलन ने राईन समाज के लिए एकता और अपने अधिकारों के लिए संघर्ष का एक मजबूत संदेश दिया, और सरकार से समाज की आवश्यकताओं को समझते हुए उचित कदम उठाने की अपील की।



