प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता 

 


Gonda News ::

योग बच्चों के सकारात्मक शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए वरदान है। अब योग सिर्फ स्वास्थ्य और अध्यात्म तक ही सीमित नहीं वरन करियर के उद्देश्य से भी अत्यंत महत्वपूर्ण हो चुका है।
योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी ने बताया कि राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता वाराणसी के आर यस वर्ल्ड स्कूल में रविवार को आयोजित की जा रही है । इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विद्यालयों से चयनित 30 योग एथलीट विभिन्न इवेंट्स में प्रतिभाग करेंगे। ये बच्चे ट्रडिशनल इवेंट्स, आर्टिस्टिक इवेंट्स, सिंगल एवं पेयर इवेंट्स में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी,अनिल भट्ट,आशीष गुप्ता और गौरव गुप्ता की देखरेख में प्रशिक्षित किये गये हैंl
योगाचार्य ने बताया कि आज योग भारत तक ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में व्याप्त हैI ऐसे में योग करके स्वास्थ्य और अध्यात्म के उद्देश्य के साथ ही साथ कैरियर बनाने तक में योग आगे आ रहा। ऐसे में खेलो इंडिया, ओलंपिक, ओलम्पियाड और वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर कर बच्चे योग के क्षेत्र में अपने जिले और देश का नाम रोशन कर रहे हैं l फातिमा स्कूल के फादर फादर पॉल कोरिया और योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सभी छात्र-छात्रों को शुभकामनाएं दी I
शिव श्रीवास्तव, आशुतोष, आदित्य देव मिश्रा, श्रीम श्रीवास्तव, सुप्रिया तिवारी, अक्षित सिंह, सौम्या सिंह, आकांक्षा, आध्या, पार्थ, शौर्य, पंछी, अपर्णा, बिट्टू, ऋषित, कृष्णा, माही, सुष्मिता, शक्ति सिंह, अनामिका।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *