तेरह निर्धन कन्याओं के हाथ पीले, वैदिक रीति से हुआ सामूहिक विवाह समारोह
श्रीराम जानकी धर्मादा समिति, श्रीराम जानकी महिला मंडल, श्री श्याम मंदिर ट्रस्ट, मारवाड़ी युवा मंच गोंडा शाखा एवं देवीपाटन मंडल महिला शाखा सहित कई सामाजिक संगठनों और समाजसेवियों ने निभाई भूमिका
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

गोंडा।
रविवार को नगर के रानी बाजार स्थित श्रीराम जानकी मंदिर परिसर में एक भव्य एवं भावुक माहौल में 13 निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्पन्न हुआ। विवाह समारोह पूरी तरह वैदिक रीति-रिवाजों एवं मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न हुआ। शाम के समय वर-वधुओं ने एक-दूसरे को जयमाल पहनाई और अग्नि के समक्ष सात फेरे लेकर वैवाहिक जीवन में प्रवेश किया।

यह आयोजन जनपद के ग्रामीण अंचलों से आए परिवारों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। विवाह की समस्त रस्में – जयमाल, फेरे और विदाई – पारंपरिक तरीके से देर रात तक चलती रहीं। विदाई के समय नवविवाहित जोड़ों को एक नई गृहस्थी की शुरुआत के लिए आवश्यक सभी सामग्री भेंट की गई। इनमें लोहे का बॉक्स, अटैची, एयर बैग, पलंग, गद्दा, चादर, सात साड़ियां, ब्लाउज, पेटीकोट, पायल, बिछिया, मंगलसूत्र, प्रेशर कुकर, टेबल फैन, कंबल, बर्तन और मिठाई आदि शामिल रहे।

समारोह के आयोजन में श्रीराम जानकी धर्मादा समिति, श्रीराम जानकी महिला मंडल, श्री श्याम मंदिर ट्रस्ट, मारवाड़ी युवा मंच गोंडा शाखा एवं देवीपाटन मंडल महिला शाखा सहित कई सामाजिक संगठनों और समाजसेवियो ने सहभागिता निभाई। विवाह आयोजन की गरिमा में वृद्धि नगर के अनेक प्रतिष्ठित जन, सामाजिक कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति से हुई।

कार्यक्रम की व्यवस्था व संचालन में श्रीराम जानकी समिति के अध्यक्ष अनिल मित्तल, सचिव संजय अग्रवाल, संयोजक राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल (एडवोकेट), विवाह संयोजक अनिल अग्रवाल, श्याम केडिया, विकास जैन, दीपक अग्रवाल, चिंटू अग्रवाल, संदेश गर्ग, पीयूष मित्तल, सुरेश भावसिंहका, सुशील पचेरिया, मुकेश नहारिया, विमलेश सिंघल, गोविंद जालूका आदि ने प्रमुख भूमिका निभाई।

कार्यक्रम सह संयोजक सरोज अग्रवाल, स्वागत समन्वयक अमिता अग्रवाल, विवाह सह संयोजक नीलम जैन, संस्कृति प्रमुख नीतू गर्ग और महिला मंडल की अध्यक्ष सीमा अग्रवाल के साथ पूनम मित्तल, डॉ. नेहा नेवटिया, वर्षा अग्रवाल, रेनू अग्रवाल, मीनू पचेरिया, रचना पचेरिया, मंजू केडिया, डॉ. रेनू अग्रवाल, अनिता मनीरामका, सोनम अग्रवाल, रीता काबरा, किरण बंसल, सरिता अग्रवाल, पुष्पा सिंघल आदि की सक्रिय सहभागिता रही।

समारोह में सभी अतिथियों के लिए भोजन और जलपान की उत्तम व्यवस्था की गई थी। सुरक्षा की दृष्टि से महिला व पुरुष पुलिसकर्मी भी तैनात रहे।

यह आयोजन न सिर्फ नवविवाहित जोड़ों के जीवन की नई शुरुआत का साक्षी बना, बल्कि समाज में सहयोग और सद्भावना की मिसाल भी प्रस्तुत की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *