प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता
गोण्डा, ।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत विकासखंड बेलसर के अकौनी और सिसई ग्राम पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्राम पंचायत में चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे द्वारा विकसित भारत के तहत ग्राम पंचायत में चल रहे समस्त योजनाओं के बारे में ग्राम वासियों को जानकारी दी गई। लगाए गए कैंप में भी लाभार्थियों को सभी विभागों में चल रही योजनाओं के बारे में अवगत कराया और और योजना के लाभार्थियों का आवेदन भी कराया गया। चौपाल में लगाए गए स्वास्थ्य शिविर के तहत महिला बुजुर्ग बच्चों को दवाइयां भी वितरण कराई गई. और ग्राम पंचायत के स्कूल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया।



