प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता

 

गोण्डा, संवाददाता। शिक्षक दिवस के अवसर पर सीडीओ एम अरुंमौली, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार और बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद यादव ने उत्कृष्ट शिक्षक शिक्षिकाओं को सम्मानित किया।
माध्यमिक शिक्षक मनीषा भोजपुरिया, ऋषि कुमार शुक्ल, राज वर्धन श्रीवास्तव, रमेश कुमार गुप्ता, प्राची यादव राजेश टण्डन को पुरस्कार दिया गया। शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन विकास भवन सभागार में हुआ। जिसमे बेसिक ,जूनियर और माध्यमिक शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
राज्य स्तरीय एसआरजी विज्ञान शिक्षिका प्राची यादव ने खुशी जताई है।
शिक्षक शिक्षिकाओं को जिले में अपने उत्कृष्ट कार्य करने के लिए तथा अपने कर्तव्यों का पूर्ण निष्ठा से पालन करने के लिए सम्मानित किया गया।

प्रशास्त्र पत्र व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर पुरस्कार प्राप्त करने वाले अध्यापक रामप्रकाश मिश्र, संजय श्रीवास्तव, प्रिया सिंह, ज्योति चौहान, गायत्री विश्वकर्मा, रोशनी सिद्दिकी, रमाकांत मिश्रा, जुबेर अहमद, नरसिंह नारायण, नारायण तिवारी, अनिरुद्ध सिंह आदि शिक्षक शिक्षिकाएं सम्मानित हुई।
ब्लॉक स्तर पर सम्मानित किये गये शिक्षक : कार्यक्रम जनपद स्तर पर आयोजित था खंड शिक्षा अधिकारी बेलसर ध्रुव प्रसाद जायसवाल द्वारा विकासखंड के 11 अध्यापक व 1 शिक्षामित्र को सम्मानित कराए इस इस शुभ अवसर पर सभी अधिकारी द्वारा सम्मानित अध्यापकों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई सम्मानित अध्यापक इस सम्मान से अभीभूत दिखे। कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी बेलसर का अध्यक्ष विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अनूप कुमार सिंह का योगदान रहा।

*शिक्षा मानव जीवन को समुन्नत सुसभ्य एवं सुसंस्कृत बनती है :- अरुण*

गोंडा। मंगलवार को जिले के सभी विद्यालयों में शिक्षक दिवस धूम धाम से मनाया गया। इसी क्रम में इटियाथोक ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय बरईपारा में पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती अर्थात शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। आपको बता दें छात्रों और शिक्षा के प्रति राधाकृष्णन के अपार योगदान को देखते हुए ही डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती यानी 5 सितंबर को वर्ष 1962 से शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। शिक्षक दिवस के अवसर पर स्कूल और कॉलेज में अलग-अलग प्रतियोगिताएं और रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाता है। इसके अलावा विद्यार्थी अपने शिक्षकों को इस मौके पर उपहार और शुभकामनाएं भी देते है। यह दिन शिष्य व गुरु के लिए खास माना गया है।

ऐसे में कंपोजिट विद्यालय बरईपारा में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्पमाला अर्पण कर बच्चों के बीच केक काटकर शिक्षक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए गए एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक अरुण मिश्रा ने बच्चों को शिक्षा की महत्ता को बताते हुए कहा कि शिक्षा मानव जीवन को समुनंत, सुसभ्य एवं सुसंस्कृत बनाती है हम सभी को शिक्षक दिवस के अवसर पर अपने देश के महान शिक्षकों को स्मरण कर उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करनी चाहिए। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक सलमान, करन सिंह, सौरभ वर्मा एवं विजय कुमार सहित सैकड़ों की संख्या मे छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *