चयन वेतनमान आदेश ऑफलाइन जारी करने की मांग पर शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन, बीएसए ने दिया आश्वासन
विद्यालय मर्ज की शिकायत पर भी तत्काल सुधार का भरोसा
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

गोंडा। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ गोंडा इकाई के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी से मुलाकात कर चयन वेतनमान का लाभ ऑफलाइन मोड में प्रदान किए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन पर बीएसए ने आश्वस्त किया कि जल्द ही सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को ऑफलाइन आदेश जारी कर दिए जाएंगे।

इस दौरान मंडलीय महामंत्री गजाधर सिंह ने नियमविरुद्ध ढंग से विद्यालयों के मर्ज किए जाने की शिकायत भी की। उन्होंने बताया कि कुछ स्कूलों को बिना निर्धारित प्रक्रिया के समायोजित किया गया है, जो गलत है। इस पर बीएसए ने तुरंत संज्ञान लेते हुए कहा कि संबंधित आदेश में आज ही सुधार कर आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत कर दिए जाएंगे।

इस अवसर पर मंडलीय महामंत्री गजाधर सिंह, जिला कोषाध्यक्ष अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, संगठन मंत्री हंसराज वर्मा, संयुक्त महामंत्री आनंद प्रताप सिंह, जिला मंत्री गुलाम नबी, ब्लॉक रुपईडीह के अध्यक्ष सूर्य मणि पांडेय, ब्लॉक बेलसर के मंत्री मनोज कुमार शुक्ला, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार मिश्र समेत कई सम्मानित शिक्षक उपस्थित रहे।
सभी ने संगठन की ओर से शिक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता और शिक्षक हितों की रक्षा की बात दोहराई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *