जिला गंगा एवं पर्यावरण समिति की डीएम ने ली बैठक
वृक्षारोपण के लिए शत-प्रतिशत जियोटैगिंग के निर्देश
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
गोण्डा, 26 सितम्बर 2024 – गुरुवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पर्यावरण समिति और जिला गंगा समिति की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में वर्ष 2024 में किए गए वृक्षारोपण की समीक्षा डीएम ने की। सभी संबंधित विभागों को उनके निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप शत-प्रतिशत जियोटैगिंग सुनिश्चित करने के कड़े निर्देश दिए।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जोर दिया कि सभी विभाग अपने लक्ष्यों के सापेक्ष वृक्षारोपण की जियोटैगिंग समय से पूरा करें, ताकि भविष्य में कोई समस्याएँ न आएं। इसके साथ ही, जनपद में वेटलैंड्स को अतिक्रमण और जलकुंभी से मुक्त करने तथा मृत हो चुके वेटलैंड्स को पुनर्जीवित करने के लिए ठोस कदम उठाने पर भी जोर दिया गया।
बैठक में उपस्थित अधिकारियों से जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण की विस्तृत समीक्षा की और पौधारोपण की सफलता सुनिश्चित करने हेतु सभी विभागों से 100% जियोटैगिंग कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी, डीसी मनरेगा, उपनिदेशक कृषि, खनन अधिकारी, पीडब्ल्यूडी, विद्युत, एडीपीएम पंचायत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।



