वेतन भुगतान में देरी पर भड़के शिक्षक, लेखाधिकारी कार्यालय में दिया धरना, अनिश्चितकालीन आंदोलन की चेतावनी
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

गोंडा।
बेसिक शिक्षा विभाग में हर माह वेतन भुगतान में हो रही देरी से क्षुब्ध शिक्षकों ने शुक्रवार को वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया। शिक्षक संघर्ष समिति गोंडा के बैनर तले हुए इस धरने में बड़ी संख्या में शिक्षक, शिक्षामित्र और कर्मचारी शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने कार्यालय में व्याप्त अनियमितताओं और पटल सहायकों की मनमानी के खिलाफ नारेबाजी की और उप शिक्षा निदेशक को एक मांगपत्र सौंपते हुए संबंधित कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की।

संघर्ष समिति के संयोजक सतीश पांडेय और सहसंयोजक गौरव पांडेय ने कहा कि लेखाधिकारी कार्यालय में शासन के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद पटल सहायकों की लापरवाही और गैरहाजिरी के कारण जिले के हजारों शिक्षकों और शिक्षामित्रों को समय पर वेतन नहीं मिल पा रहा है।

विशिष्ट बीटीसी संघ के जिला अध्यक्ष अनूप सिंह और मृतक आश्रित शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उमेश मिश्रा ने कहा कि नए लेखाधिकारी के कार्यभार ग्रहण करने के बाद भी वेतन भुगतान की प्रक्रिया में कोई सुधार नहीं हुआ है। वेतन बिल तैयार करने की जिम्मेदारी निभाने वाले पटल सहायकों द्वारा काम में लापरवाही बरती जा रही है, जिससे शिक्षकों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है।

शिक्षक संघर्ष समिति ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही समस्याओं का समाधान नहीं किया गया और शासनादेशों का पालन सुनिश्चित नहीं हुआ, तो वे अनिश्चितकालीन आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

प्रदर्शन में अमर यादव, मुशीर सिद्दीकी, ओमप्रकाश पासवान, शिवकुमार, विशाल वर्मा, शिवपूजन, संतराम वर्मा, आज़ाद बेग, शौनक शुक्ला, सुरेश कुमार, संजीव, रत्नेश द्विवेदी, हनुमंत लाल, सतीश चौहान, पुनीत कुमार सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।

प्रदर्शन के दौरान पुलिस की निगरानी में शांतिपूर्ण ढंग से कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। शिक्षकों ने साफ किया कि यह सिर्फ शुरुआत है, जब तक वेतन भुगतान व्यवस्था में पारदर्शिता और समयबद्धता नहीं लाई जाती, आंदोलन जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *