जीएसटी दफ्तर के सभागार में सम्मानित किए गए व्यापारी
व्यापारी सम्मान दिवस पर आयोजित हुआ कार्यक्रम
अपर जिलाधिकारी चंद्रशेखर रहे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
संस्कृति विभाग ने निभायी नोडल की भूमिका
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News ::
राज्य कर भवन गोण्डा में राज्य कर विभाग एवं जिला संस्कृति विभाग द्वारा संयुक्त रूप से दानवीर श्री भामाशाह के जन्म दिवस को व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मनाया गया । कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी चन्द्रशेखर ने मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मो इलियास, संयुक्त आयुक्त (विशेष अनुसंधान शाखा) राज्य कर समेत गोण्डा संभाग के सभी उपायुक्त, सहायक आयुक्त, राज्य कर अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, जिला पर्यटन सूचना अधिकारी वंदना पांडे, व्यापार मण्डल के पदाधिकारी, टैक्स बार एसोसिएशन गोण्डा के पदाधिकारी व अन्य व्यापारी व अधिवक्ता उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। मंच संचालक आलोक कुमार श्रीवास्तव के द्वारा भामाशाह के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में जिला संस्कृति विभाग के निर्देशन में शिवानी पाण्डेय व अन्य के द्वारा लोकगीत व देशभक्ति गीत प्रस्तुत किये गये। शासन के निर्देशानुसार संगत वर्ष में सर्वाधिक नकद कर जमा करने वाली दो फर्मों सर्वश्री अक्षिता कान्स्ट्रक्शन की ओर से फर्मस्वामी उपेन्द्र कुमार नीरज व मीना एलपीजी इण्डस्ट्रीज जानकी नगर गोण्डा की ओर से प्लान्ट मैनेजर आशीष सती को प्रशंसा प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर मुख्य अतिथि महोदय द्वारा सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त उपायुक्त उद्योग बाबू राम यादव द्वारा भी विभिन्न व्यवसायियों को बेहतर ढंग से व्यवसाय के संचालन के लिए पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त राज्य कर खण्ड-1 रमा शंकर यादव ने भामाशाह के जीवन पर प्रकाश डाला एवं व्यापारी कल्याण दिवस के अवसर पर व्यापारियों को बधाई दी। कार्यक्रम में व्यापार मण्डल के प्रान्तीय संगठन मंत्री जगदीश रायतानी व जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र आर्या व वरिष्ठ व्यवसायी श्री राम प्रकाश गुप्ता ने कार्यक्रम को संबोधित किया।
अपर जिलाधिकारी चंद्रशेखर ने व्यापारियों एवं व्यवसायियों के महत्व पर प्रकाश डालते हुये कहा कि जिस देश में व्यवसाई की उन्नति होती है वह समाज एवं राष्ट्र भी उन्नति करता है। उन्होंने व्यापारी कल्याण दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की सराहना की एवं उपस्थित सभी व्यापारियों को बधाई दी। कार्यक्रम में अन्त में जॉइन्ट कमिश्नर (विशेष अनुसंधान शाखा) राज्य कर गोण्डा संभाग, मोहम्मद इलियास ने मुख्य अतिथि के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया एवं उपस्थित समस्त अधिकारियों, व्यापारियों, अधिवक्ताओं व कर्मचारियों तथा पुरस्कार प्राप्तकर्ता फर्म के प्रोपराइटर को बधाई दी गयी एवं कार्यकम में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।



