**शिक्षक समस्याओं के समाधान के लिए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन**
बीएसए को ज्ञापन देकर की मांग
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News :

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षक समस्याओं के समाधान के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल तिवारी से पंतनगर स्थित उनके कार्यालय पर मुलाकात की और विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में मुख्य रूप से 28 मार्च 2005 से पूर्व विज्ञापित पदों के सापेक्ष 1 अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिए जाने की मांग की गई। ज्ञापन में कहा गया कि शासनादेश पहले ही जारी किया जा चुका है, लेकिन पात्र शिक्षकों को अब तक इसका लाभ नहीं मिल पाया है। इसलिए संबंधित पत्रावली को तत्काल वित्त एवं लेखा अधिकारी के कार्यालय को भेजने की मांग की गई।

इसके अलावा, 12460 सहायक अध्यापक भर्ती के अंतर्गत नियुक्त शिक्षकों को वेतन भुगतान के लिए पूर्व की भांति समिति गठित कर ऑनलाइन सत्यापन के आधार पर आदेश जारी करने की मांग की गई। साथ ही, पारस्परिक स्थानांतरण के तहत जनपद गोंडा में आए शिक्षकों के वेतन भुगतान हेतु आवश्यक कार्रवाई की मांग की गई।

संघ ने यह भी कहा कि वित्त एवं लेखा अधिकारी कार्यालय द्वारा शिक्षकों को जीपीएफ लेखा पर्ची और पासबुक अब तक उपलब्ध नहीं कराई गई है, जो कि शासन एवं विभागीय निर्देशों का उल्लंघन है। इसके अलावा, निशुल्क पाठ्य पुस्तकों के वितरण और शिक्षिकाओं के चाइल्ड केयर लीव अवकाश का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने की मांग की गई।

प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष आनंद कुमार त्रिपाठी, जिलामंत्री विजय नारायण पांडेय, कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष इंद्र प्रताप सिंह, संयुक्त मंत्री एवं मीडिया प्रभारी वीरेंद्र कुमार त्रिपाठी, अफसर हसन, ऋषि तिवारी, कौशल किशोर ओझा, और मुगीसुद्दीन आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *