प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता

वित्तीय प्रबंधन की दो दिवसीय कार्यशाला को कॊलेज प्रबंध समिति की उपाध्यक्ष ने किया संबोधित

भारी संख्या मे स्टूडेंट रहे मौजूद
Gonda News ::

वित्तीय प्रबंधन के साथ अपने कैरियर को बनाने का अवसर प्रदान करेगी यह वर्कशॉप। श्रीलाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज गोंडा और सेबी की शिक्षण संस्था राष्ट्रीय प्रतिभूति बाज़ार संस्थान
(एनआईएसएम) की दो दिवसीय वर्कशाप के उद्घाटन के अवसर पर प्रबंध समिति की उपाध्यक्ष वर्षा सिंह ने व्यक्त किया। महाविद्यालय के बीकाम.,बीबीए, बीसीए, बीए अर्थशास्त्र के पंचम सेमेस्टर व एम.काम. के छात्रों को संबोधित करते हुए वर्षा सिंह ने वर्कशॉप के प्रतिभागी छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि महाविद्यालय प्रशासन आप सबको शिक्षा के साथ साथ रोज़गार उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है आप सब इसका ज़्यादा से ज़्यादा लाभ उठाये।
प्राचार्य प्रो. रवींद्र कुमार ने कहा कि नो रिस्क नो गेन, आप रिस्क लेकर ही कुछ प्राप्त कर सकते हैं। दो दिवसीय वर्कशॉप से आप को वित्तीय प्रबंधन और रोज़गार के अवसर की बहुत अच्छी ट्रेनिंग प्राप्त होगी।
एनआईएसएम की दो दिवसीय वर्कशॉप के बारे में विस्तृत रूप में बताते हुए वर्कशॉप के संयोजक व विज्ञान संकाय प्रभारी प्रो.जितेंद्र सिंह ने कहा कि इस प्रकार की छात्र। छात्राओं के लिए इस तरह की वर्कशॉप प्रथम बार में आयोजित की जा रही है जिसमें महाविद्यालय के विभिन्न कक्षाओं के 150 छात्र अलग अलग दो बैच में प्रतिभाग करेंगे। प्रत्येक बैच में 75 छात्र छात्राएं समानांतर अलग-अलग कक्षों में ऑनलाइन प्रत्येक दिन ट्रेनिंग प्राप्त करेंगे। जिसमें सेविंग से लेकर निवेश तथा इसके आधार पर वित्तीय प्रबंधन के क्षेत्र में कैरियर के अवसर प्रदान होंगे। बीबीए की विभागाध्यक्ष डॉ. शैलजा सिंह ने बताया दो दिवसीय की 6-6 घंटे की वर्कशॉप की ट्रेनिंग वाराणसी से एनआईएसएम के ट्रेनर दीपक कुमार व मोनी शाहू द्वारा की जा रही है। उद्घाटन सत्र में आये हुए अतिथियों का स्वागत प्रो जितेंद्र सिंह व धन्यवाद ज्ञापन मुख्य परिसर प्रभारी प्रो. बीपी सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन व वंदना से हुई। बीबीए की छात्राओं अदिति व श्रष्टि द्वारा वर्कशॉप से संबंधित रंगोली बनाई गई। इस अवसर पर अर्थशास्त्र के विभाग प्रभारी प्रो अभय कुमार श्रीवास्तव, बीबीए प्रभारी डॉ. शैलजा सिंह, बीसीए प्रभारी अभय द्विवेदी, डॉ स्मृति शिशिर, प्रतिभा सिंह,संदीप शाही, शोभित मौर्य सहित एम.काम, बीकॉम, बीबीए, बीसीए व बीए अर्थशास्त्र के पंचम सेमेस्टर के छात्र छात्राएं उपस्थित रहीं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *