गोण्डा में शिव नाडर फाउंडेशन ने ARPs को दिया शिक्षा कंटेंट इंस्टॉलेशन का प्रशिक्षण
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
गोण्डा: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी ने 23 दिसंबर 2024 को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सभागार में आयोजित बैठक में सभी अकादमिक रिसोर्स पर्सन (ARPs) को निर्देश दिए कि 106 विद्यालयों में शिक्षा सामग्री (कंटेंट) का इंस्टॉलेशन शीघ्रता से पूर्ण कराया जाए।
बैठक के दौरान BSA अतुल कुमार तिवारी ने चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लिया और उसके उपरांत बीईओ मुख्यालय में विभागीय कार्यों का निपटारा किया।
शिव नाडर फाउंडेशन (SNF) द्वारा जिले के सभी 22 ARPs को “शिक्षा कंटेंट इंस्टॉलेशन प्रक्रिया” पर प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में ARPs ने इंटरैक्टिव फ्लैट पैनल डिस्प्ले (IFPD) पर शिक्षा सामग्री इंस्टॉल करने की प्रक्रिया सीखी। इसके साथ ही प्रतिभागियों को शिक्षा सामग्री उनकी पेन ड्राइव में प्रदान की गई, जिसे वे अपने सपोर्टिव सुपरविजन विजिट के दौरान विद्यालयों में इंस्टॉल करेंगे।
प्रशिक्षण के दौरान सभी प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और कई महत्वपूर्ण सवाल पूछे, जिनका प्रशिक्षकों ने समाधान प्रदान किया।
SNF के प्रशिक्षकों में दिवेश प्रताप सिंह और मिर्जा शिरान की भूमिका सराहनीय रही। उनकी मार्गदर्शन में प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण से जुड़े सभी पहलुओं को गहराई से समझा।
यह प्रशिक्षण न केवल शिक्षा प्रणाली को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने में सहायक होगा, बल्कि विद्यार्थियों के लिए एक आधुनिक और प्रभावी शिक्षण अनुभव भी सुनिश्चित करेगा।



