जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने अधूरे सामुदायिक शौचालय निर्माण पर लिया त्वरित संज्ञान, तीन दिवस में आख्या तलब*
*ग्राम कन्नूपुर राजा में अपूर्ण शौचालय निर्माण पर प्रशासन सख्त, जिम्मेदारों पर होगी कार्यवाही*
*सामुदायिक शौचालय के अकियाशील रहने पर खंड विकास अधिकारी को मौके का निरीक्षण कर रिपोर्ट देने के निर्देश*
*ग्रामीणों को सुविधा से वंचित करने पर जिलाधिकारी गंभीर, संबंधित विभागों को 03 दिवस में प्रस्तुत करनी होगी आख्या*

प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News :

गोण्डा, 15 अप्रैल 2025
विकास खण्ड मनकापुर के ग्राम कन्नूपुर राजा में अधूरे सामुदायिक शौचालय निर्माण को लेकर जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कड़ा रुख अपनाया है। सोशल मीडिया के माध्यम से मामले की जानकारी मिलने के बाद जिलाधिकारी ने मंगलवार को खण्ड विकास अधिकारी मनकापुर को निर्देशित किया है कि वह स्वयं मौके का निरीक्षण करें और निर्माण कार्य को युद्धस्तर पर पूर्ण कराते हुए शौचालय को शीघ्रातिशीघ्र कियाशील कराएं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम कन्नूपुर राजा में स्थित सामुदायिक शौचालय अधूरे अवस्था में पड़ा है। न केवल शौचालय भवन अर्द्धनिर्मित है, बल्कि परिसर में झाड़ियां और घास-फूस भी उग आई हैं। इस स्थिति को गंभीर आपत्ति का विषय मानते हुए जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य अधूरा छोड़ने वालों की जिम्मेदारी तय करने और उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि ग्रामीणों को शौचालय की सुविधा से वंचित रखना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है और ऐसी लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी से तीन दिवस के भीतर तथ्यात्मक आख्या प्रस्तुत करने को कहा है। साथ ही, इस प्रकरण की वीडियो क्लिप भी शासकीय सीयूजी नंबर पर भेजी गई है ताकि अधिकारी स्थिति का सटीक मूल्यांकन कर सकें।

इसके अलावा, जिला पंचायत राज अधिकारी को भी निर्देशित किया गया है कि वह इस मामले में उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करें। मुख्य विकास अधिकारी को भी मामले से अवगत कराते हुए कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *