बकाया वेतन व सहकर्मी की आत्महत्या से आक्रोशित बैंककर्मी, कार्य बहिष्कार कर सौंपा ज्ञापन
प्रशासन की दमनकारी नीतियों के खिलाफ प्रदेशव्यापी आंदोलन का ऐलान
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

गोंडा। उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड के कर्मचारियों ने प्रबंधन की कर्मचारी विरोधी नीतियों और वेतन कटौती प्रस्तावों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। देवीपाटन मंडल की सभी शाखाओं के कर्मचारियों ने अप्रैल 2025 तक के बकाया वेतन, सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों तथा एसीपी लाभ की मांग को लेकर कार्य बहिष्कार करते हुए ज्ञापन सौंपा।

कर्मचारियों का कहना है कि प्रबंधन द्वारा लगातार उनके अधिकारों का हनन किया जा रहा है। इसी के चलते समस्त शाखाओं के कर्मचारी क्षुब्ध होकर आंदोलन की राह पर उतरने को मजबूर हुए हैं।
इस बीच आगरा जिले की किरावली शाखा में तैनात सहायक फील्ड ऑफिसर देवेंद्र कुमार यादव द्वारा 15 मई को आत्महत्या किए जाने की घटना ने पूरे प्रदेश के बैंक कर्मचारियों को झकझोर दिया है। कर्मचारियों का आरोप है कि आत्महत्या की यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना प्रबंधन की दमनकारी नीतियों की परिणति है।
इस घटना के बाद प्रदेश भर के सहकारी बैंक कर्मियों ने एकजुट होकर आंदोलन तेज करने का संकल्प लिया है। देवीपाटन मंडल के मंडलीय कार्यालय गोण्डा में आयोजित विरोध कार्यक्रम में बच्चूलाल, अखिलेश्वर मिश्रा, योगेन्द्र चौधरी, के०के० सिंह, महेन्द्र भानु प्रकाश, ओमप्रकाश कुशवाहा, महेन्द्र पाल, रामहरीश, संजय कुमार यादव, संजय गौतम, वीरेन्द्र कुमार, अतहर अली, राजीव त्रिपाठी, गरिमा श्रीवास्तव, सूर्यकुमार त्रिपाठी, अमरजीत रावत, अरविन्द बैसवार सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।
कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही उनकी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई, तो यह आंदोलन प्रदेशव्यापी रूप ले सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *