साइबर कवच कार्यशाला में साइबर जागरूकता पर हुआ विशेष चर्चा
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
बेलसर (गोंडा)। ब्लॉक संसाधन केंद्र बेलसर में आज साइबर सुरक्षा पर विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम साइबर वालंटियर जितेंद्र पाण्डेय के नेतृत्व में आयोजित हुआ, जिसमें क्षेत्राधिकारी मुख्यालय आनंद कुमार राय और खंड शिक्षा अधिकारी बेलसर आर. के. सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यशाला के दौरान साइबर सेल के जिला नोडल अधिकारी हरिओम टंडन ने प्रजेंटेशन (पीपीटी) के माध्यम से प्रधानाध्यापकों को साइबर हमलों से बचने के उपाय और सतर्कता बरतने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि साइबर अपराधों से बचाव के लिए जागरूकता और सतर्कता बेहद आवश्यक है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी आनंद कुमार राय ने कहा, “सतर्कता और बचाव ही साइबर अपराधों से लड़ने के सबसे प्रभावी हथियार हैं। हमें तकनीकी ज्ञान के साथ-साथ सुरक्षा उपायों पर भी ध्यान देना चाहिए।”
इस अवसर पर यशवंत पाण्डेय, आर. पी. सिंह, दीपक शुक्ला, लेखाकार अमित सिंह, मृत्युंजय सिंह, अंकित सिंह, अजीत पाण्डेय, शिवशंकर उपाध्याय, बंशीधर उपाध्याय, सीमा सिंह, अवनीश तिवारी और देवेंद्र सिंह समेत कई प्रमुख प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करना और उन्हें साइबर सुरक्षा के उपाय सिखाना था। यह कार्यशाला साइबर सुरक्षा के प्रति एक सकारात्मक पहल के रूप में सराही जा रही है।



