ब्लॉक आपके द्वार कार्यक्रम में पहुँचीं सीडीओ, ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और दी सरकारी योजनाओं की जानकारी
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
बेलसर (गोंडा)। विकास खंड बेलसर की ग्राम पंचायत ठडक्की पट्टी में मंगलवार को “ब्लॉक आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) ने प्रतिभाग करते हुए ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान का आश्वासन दिया।
ग्रामवासियों ने राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) जैसी योजनाओं से जुड़ी समस्याएं रखीं, जिन पर अधिकारियों ने मौके पर ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान सीडीओ ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, आयुष्मान भारत योजना, मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री आवास योजना, विभिन्न पेंशन योजनाएं, स्वच्छ भारत मिशन और शिक्षा से संबंधित योजनाओं की जानकारी भी दी।
कार्यक्रम के बाद सीडीओ ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय बेलसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण में विद्यालय परिसर में सफाई की व्यवस्था संतोषजनक न पाए जाने पर उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि साफ-सफाई सुनिश्चित कराई जाए तथा दीवारों पर टूटे प्लास्टर की मरम्मत नियमानुसार कराई जाए।
निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी बेलसर, खंड शिक्षा अधिकारी बभनजोत, जिला समन्वयक समग्र शिक्षा, बालिकाएं एवं अन्य संबंधित अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
उधर, उपायुक्त स्वतः रोजगार द्वारा विकास खंड मुजेहना के ग्राम पंचायत दुर्जनपुर में स्थित गौशाला व पानी की टंकी का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत सचिव अनुपस्थित पाए गए, जिनसे स्पष्टीकरण तलब किया गया है। साथ ही, खंड विकास अधिकारी को गौशाला में समुचित साफ-सफाई और सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।



