गणतंत्र दिवस पर विकास भवन में ध्वजारोहण, मुख्य विकास अधिकारी ने दिलाई संविधान निष्ठा की शपथ
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर विकास भवन परिसर में आयोजित भव्य समारोह में मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर देशभक्ति का संदेश दिया। राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देने के बाद राष्ट्रगान गाया गया। इस मौके पर जिले के वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
समारोह में मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने सभी को संविधान और उसकी मूल भावनाओं के प्रति निष्ठा की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा, “गणतंत्र दिवस हमें हमारे संविधान और उसमें निहित आदर्शों की याद दिलाता है। हमें अपने कार्यों में ईमानदारी और समर्पण के साथ योगदान देना चाहिए, जिससे देश का विकास सुनिश्चित हो सके।”
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक चंद्रशेखर, डीसी एनआरएलएम जेएन राव, डीसी जनार्दन यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार मौर्या, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी और डीएसटीओ अरुण कुमार सिंह सहित कई अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का समापन सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को संविधान की भावना बनाए रखने और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने की शपथ के साथ हुआ। पूरे आयोजन में उत्साह और देशभक्ति का माहौल छाया रहा।



