प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता 

मातृ-शिशु पोषण और देखभाल पर हुई कार्यशाला

Gonda News ::
मातृ शिशु पोषण और देखभाल को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन बुधवार को विकास भवन सभागार में हुआ। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यशाला में सीडीपीओ और मुख्यसेविकाओं ने हिस्सा लिया। यूनिसेफ के मंडल समन्वयक संतोष कुमार, जिला समन्वयक अनुराग सिंह, इशरत अहमद ने प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार मौर्या, इस दौरान सीडीपीओ सुशील कुमार, अभिषेक दुबे, दुर्गेश गुप्ता, नंदिनी घोष, वंदना, नीतू रावत आदि ने कार्यशाला मे आए बिन्दुओं पर सवालों के जवाब दिए। इस दौरान मिताली सिंह, सरोज सिंह, दीपाली सिंह, सुमिता वर्मा, पूनम त्रिपाठी, निशी द्विवेदी, शकुंतला, साधना साहू, तृप्ति पांडे, रचना देशवाल, सुषमा सिंह, मेहलता, गरिमा राजन, इन्द्रावती वर्मा, मीना उपाध्याय, उर्मिला देवी, उमा कार्यालय कर्मी इमरान अली आदि रही।
गर्भावस्था मे देखभाल पर फोकस रही कार्यशाला : माताओं की देखभाल पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन हुआ, उपस्थित लोगों को बताया गया कि गर्भावस्था में माता को क्या जानकारी दी जाए, जिसका प्रभाव उसपर पड़े, खान पान और दवा को लेकर उन्हें जागरूक किए जाने पर जोर डाला गया। दवा कब और क्यूँ दी जानी है उन्हें समझाये जाने पर जोर रहा। प्रशिक्षण लेकर गई सीडीपीओ और मुख्य सेविकाएं अब अपने यहां के कार्यकत्रियों को प्रशिक्षण देंगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *