सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पीजी कॉलेज में तीन दिवसीय स्काउट-गाइड शिविर का समापन

प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News :

गोंडा। सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पीजी कॉलेज में भारत स्काउट्स एंड गाइड्स, उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में चल रहे तीन दिवसीय स्काउट-गाइड शिविर का समापन समारोह शुक्रवार को संपन्न हुआ। समापन कार्यक्रम की शुरुआत सर्वधर्म प्रार्थना सभा से हुई।

समारोह का शुभारंभ फंडामेंटल स्काउट सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त, देवीपाटन मंडल श्री राकेश कुमार सैनी ने किया। इस दौरान सात टोली के प्रतिभागियों ने परिसर में तंबू निर्माण कर उसे घर का रूप दिया, जिसमें घरेलू व्यवस्थाओं को आकर्षक तरीके से दर्शाया गया। इसके साथ ही रेंजर्स ने मंकी पुल का निर्माण कर यह प्रदर्शित किया कि आपदा के समय नाले को किस तरह पार किया जा सकता है। शिविर में बिना बर्तनों के भोजन व्यवस्था भी कर प्रतिभागियों ने अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया।

शिविर में जिला संगठन आयुक्त ज्ञानेश कुमार गुप्ता, काउंसलर अनुज कुमार, एवं कु. मानसी गुप्ता के नेतृत्व में प्रतिभागियों को स्काउट-गाइड की दीक्षा दिलाई गई। इस अवसर पर स्काउट-गाइड ध्वज भी फहराया गया तथा ध्वज अवतरण की ट्रेनिंग दी गई।

कॉलेज की व्यवस्थापिका डॉ. आनंदिता रजत ने सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। वाइस प्रिंसिपल डॉ. नीलम छाबड़ा ने स्काउट-गाइड नियमों के महत्व को बताते हुए विद्यार्थियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। इस दौरान ज्ञानेश गुप्ता, अनुज कुमार एवं कु. मानसी गुप्ता को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टीमों को किया गया सम्मानित
शिविर में निर्णायक मंडल की भूमिका निभाते हुए श्री ज्ञानेश गुप्ता, श्रीमती अनु उपाध्याय एवं श्रीमती रंजना बंधु ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टीमों को पुरस्कृत किया।

  • प्रथम स्थान – उन्नति द्विवेदी (टोली नंबर 5)
  • द्वितीय स्थान – रचना शर्मा (टोली नंबर 3)
  • तृतीय स्थान – राशि गुप्ता (टोली नंबर 2)

समापन अवसर पर सभी रेंजर्स को माला पहनाकर एवं स्कार्फ लगाकर स्काउट-गाइड संकल्प दिलाया गया। ध्वज शिष्टाचार के तहत ध्वजारोहण किया गया एवं झंडा प्रस्तुति की गई।

इस अवसर पर डॉ. सीमा श्रीवास्तव, डॉ. मौसमी सिंह, डॉ. अमिता श्रीवास्तव, गीता श्रीवास्तव, आशू त्रिपाठी, कंचनलता पांडेय, सुनीता पांडेय, सुबेंदु वर्मा, अर्जुन चौबे, राजेश मिश्रा, नेहा जायसवाल, सविता मिश्रा, अरविंद पाठक, मंगली, मनोज, गंगेश, वंदना मिश्रा, संध्या श्रीवास्तव, इला श्रीवास्तव, प्रीति श्रीवास्तव, वर्तिका श्रीवास्तव, रोली श्रीवास्तव, संतोष राम अचल समेत कई  लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *