ध्वजारोहण, आरती और प्रतियोगिताओं के साथ अग्रसेन जयंती समारोह की हुई शानदार शुरुआत
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा।
रानी बाजार स्थित श्रीराम जानकी मारवाड़ी धर्मशाला में रविवार को अग्रवाल समाज की ओर से आयोजित महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह की शुरुआत धूमधाम और श्रद्धा-भक्ति के माहौल में हुई। कार्यक्रम की शुरुआत परंपरागत रूप से ध्वजारोहण के साथ हुई। इसके बाद वैदिक मंत्रोच्चार से हवन और पूजन पाठ संपन्न हुआ। महिलाओं ने अपने-अपने घरों से सजाकर लाए गए थालों से आरती उतारी, जिससे पूरा वातावरण भक्ति रस में डूब गया।
महाराजा अग्रसेन चौराहे पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके उपरांत मंच पर विविध प्रतियोगिताओं का आगाज हुआ। आरती थाल प्रतियोगिता में प्रिया, निशा, तुषारिका, विनीता, कोमल, स्नेह, स्वाति, किरण, अनन्या, श्वेता, नेहा और सौम्या ने प्रतिभाग कर अपनी कला का प्रदर्शन किया।
महिला रस्साकशी प्रतियोगिता में सारिका सोमानी ग्रुप ए और रीता काबरा ग्रुप बी के बीच जोरदार मुकाबला हुआ, जिसमें सारिका सोमानी ग्रुप ए की टीम विजयी रही। वहीं म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में नेहा अग्रवाल प्रथम, प्रियंका संघई द्वितीय और शालिनी अग्रवाल तृतीय स्थान पर रहीं।
पुरुष रस्साकशी प्रतियोगिता भी बेहद रोमांचक रही। इसमें मुरलीधर नहारिया ग्रुप ए और मुकुट लाल अग्रवाल ग्रुप बी आमने-सामने आए। मुकाबले में मुकुट लाल अग्रवाल ग्रुप बी की टीम ने बाजी मारी। इस विजयी टीम में दीपक अग्रवाल, दिवाकर सोमानी, दिनेश गोयल, अमित बंसल, नन्दकिशोर अग्रवाल, अमित गर्ग, विमलेश सिंघल, जगत अग्रवाल सहित अन्य सदस्य शामिल रहे।
इसके साथ ही व्यंजन प्रतियोगिता, लड्डू गोपाल श्रृंगार, फैंसी ड्रेस, एकल नृत्य, समूह नृत्य और शैक्षणिक पुरस्कार वितरण कार्यक्रमों ने समारोह को और भी आकर्षक बना दिया। आयोजन में महिलाओं, युवाओं और बच्चों की बड़ी संख्या में भागीदारी देखने को मिली।
समारोह स्थल पर खानपान और मनोरंजन के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे। यहां चाट-पकौड़ी, पिज्ज़ा, कोल्ड ड्रिंक, चीनी की क्रीम और अन्य व्यंजनों के साथ-साथ बुटीक व कपड़ों के स्टॉल भी आकर्षण का केंद्र बने रहे।
कार्यक्रम के दौरान अग्रवाल नवयुवक संघ के अध्यक्ष चेतन अग्रवाल, महामंत्री विकास जैन, कार्यक्रम संयोजक संजय अग्रवाल, अनिल मित्तल, अतुल अग्रवाल, अजय अग्रवाल, सीए पवन अग्रवाल, अजय मित्तल, हरीश केडिया, आयुष केडिया, अशोक बंसल, गौरव अग्रवाल, अनूप गोयल सहित समाज के अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। महाराजा अग्रसेन जयंती का यह आयोजन सामाजिक एकता और सांस्कृतिक समृद्धि का जीवंत उदाहरण है।



