पंडरी कृपाल सीएचसी पर अधीक्षिका के खिलाफ महिला स्वास्थ्य कर्मियों ने किया प्रदर्शन
मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ और बेसिक हेल्थ वर्कर एसोसिएशन ने किया विरोध प्रदर्शन, लगाया उत्पीड़न का आरोप
एडी हेल्थ और सीएमओ ने मौके पर पहुंचकर की सुनवाई, कर्मियों ने सौंपा ज्ञापन, दिया कार्रवाई का अश्वासन
प्रदर्शन में उठी कठोर कार्रवाई की मांग
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

 

Gonda News :

गोंडा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पंडरी कृपाल की अधीक्षिका के कथित तानाशाही रवैये और महिला स्वास्थ्य कर्मियों के उत्पीड़न को लेकर आक्रोश बढ़ता जा रहा है। उत्तर प्रदेश बेसिक हेल्थ वर्कर एसोसिएशन और मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ के नेतृत्व में महिला स्वास्थ्य कर्मियों ने शनिवार, 1 मार्च को सीएचसी परिसर में धरना प्रदर्शन किया और प्रशासन से न्याय की मांग उठाई। इस बीच एडी हेल्थ डॉ जयंत कुमार और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रश्मि वर्मा सीएचसी पर पहुंची, अफसरों ने अधीक्षिका और आंदोलित कर्मियों से अलग अलग बात की। महिला कर्मचारियों ने एडी हेल्थ डॉ. जयंत कुमार को ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष जांच और कठोर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं निकला तो आंदोलन को जिला स्तर पर ले जाया जाएगा और उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। डॉ. जयंत कुमार ने इस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

महिला स्वास्थ्य कर्मियों ने आरोप लगाया कि अधीक्षिका आए दिन कर्मचारियों को प्रताड़ित करती हैं और उन्हें टीबीआई (Team Based Incentive) तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के इंसेंटिव से वंचित रखा जाता है।

धरने की अध्यक्षता रामशेखर पांडे और अंजनी शुक्ला ने की। प्रदर्शन में एकता वर्मा, श्वेता, रुचि शुक्ला, पूजा यादव, हेमलता वर्मा, सुषमा वर्मा, अरुणा, शशि प्रभा, मानकी, ममता, साधना चौधरी, रेखा पांडे, लालपति, नेहा वर्मा, लक्ष्मी, पूजा यादव, प्रीति, रेनू सिंह, पूजा श्री, स्नेहा, अमरावती, इंदु, किरण वर्मा, मालती, ज्योति समेत बड़ी संख्या में महिला कर्मचारी शामिल हुईं। बैठक में कर्मियों ने यह भी आरोप लगाया कि वे सभी उत्पीड़ित किए जा रहे हैं।

कर्मियों और संगठन के साथ वार्ता की

कर्मियों को समझाते अपर निदेशक स्वास्थ्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *