मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना: प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग हेतु अतिथि वार्ताकारों के लिए आवेदन आमंत्रित
14 जून तक भेज सकते हैं अपना आवेदन, चयनित विशेषज्ञों को मिलेगा मानदेय
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

गोण्डा, 10 जून 2025।
मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत जनपद गोण्डा में संचालित निःशुल्क कोचिंग केंद्रों में विभिन्न राष्ट्रीय एवं प्रांतीय प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को व्यावसायिक मार्गदर्शन देने हेतु समाज कल्याण विभाग ने अतिथि वार्ताकारों के आवेदन आमंत्रित किए हैं।

श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज एवं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, गोण्डा में संचालित इन कोचिंग केंद्रों में सिविल सेवा परीक्षा (UPSC, UPPCS), एसएससी, यूपीएसएसएससी, नीट, जेईई, एनडीए, सीडीएस सहित अन्य परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को ऑफलाइन व ऑनलाइन माध्यम से उच्च गुणवत्ता का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।

इस प्रशिक्षण के लिए विषय विशेषज्ञों की आवश्यकता इतिहास, भूगोल, भारतीय राजव्यवस्था, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, पर्यावरण, विज्ञान, गणित, रीजनिंग, सामान्य हिन्दी-अंग्रेज़ी, यूपी विशेष आदि विषयों में है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों को 14 जून 2025 तक अभ्युदय कार्यालय, श्री एलबीएस डिग्री कॉलेज, गोण्डा में आवेदन पत्र जमा करना होगा।

जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री राजेश चौधरी ने बताया कि चयनित अतिथि वार्ताकारों को शासन द्वारा निर्धारित मानदेय प्रदान किया जाएगा। यह पहल प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे ग्रामीण एवं पिछड़े क्षेत्रों के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण मार्गदर्शन उपलब्ध कराने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगी।

👉 विशेष बातें:

  • आवेदन की अंतिम तिथि: 14 जून 2025
  • आवेदन स्थल: अभ्युदय कार्यालय, एलबीएस डिग्री कॉलेज, गोण्डा
  • विषय क्षेत्र: सामान्य अध्ययन, विज्ञान, तकनीक, भाषा, रीजनिंग सहित अन्य
  • माध्यम: ऑनलाइन/ऑफलाइन व्याख्यान
  • भुगतान: शासन द्वारा निर्धारित मानदेय

इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि तक अपना आवेदन भेज कर इस जनहितकारी प्रयास का हिस्सा बन सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *