जनपद के आकांक्षात्मक विकास खण्डों में कार्यों की रफ्तार तेज करने का डीएम ने दिए निर्देश, शत-प्रतिशत प्रगति के निर्देश
विभागवार समीक्षा बैठक में विकास कार्यों की गुणवत्ता व समयबद्धता सुनिश्चित करने के निर्देश
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News
गोण्डा, 29 मई 2025।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के आकांक्षात्मक विकास खण्डों में संचालित विकास कार्यों की गहन समीक्षा की। बैठक में डीएम ने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों से विकास योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली और स्पष्ट निर्देश दिए कि आकांक्षात्मक विकासखंडों में शत-प्रतिशत कार्य समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरे किए जाएं।

डीएम ने कहा कि जनपद के चयनित आकांक्षात्मक विकास खंडों में सरकार की प्राथमिकता के अनुरूप विकास योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिनकी निरंतर मॉनीटरिंग आवश्यक है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने विभागों से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता पर लें और हर स्तर पर उसकी प्रगति से उच्चाधिकारियों को अवगत कराएं।

बैठक के दौरान स्वास्थ्य, शिक्षा, पंचायत, ग्राम्य विकास, कृषि, स्वच्छता सहित विभिन्न विभागों की योजनाओं की प्रगति पर बिंदुवार चर्चा की गई। डीएम ने खंड विकास अधिकारियों से कार्यों में पारदर्शिता व जिम्मेदारी सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आदित्य वर्मा, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे, डीएसटीओ अरुण कुमार सिंह, सभी संबंधित खंड विकास अधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *