गोंडा: फर्जी दस्तावेज़ों से शिक्षक भर्ती, आठ बर्खास्त; नियुक्ति के बाद स्कूलों में नहीं हुए थे हाज़िर
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News

गोंडा। बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी हासिल करने वाले आठ शिक्षकों पर बुधवार को बड़ी कार्रवाई हुई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) अतुल कुमार तिवारी ने इन सभी शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया है। यह शिक्षक न केवल फर्जी दस्तावेजों के सहारे नियुक्ति पाए, बल्कि नियुक्ति और विद्यालय आवंटन के बाद स्कूलों में कार्यभार ग्रहण करने भी नहीं पहुंचे।

बीएसए के मुताबिक, 12,460 शिक्षक भर्ती के तहत दो चरणों में जिले में 637 अभ्यर्थियों को 30 दिसंबर 2023 और 7 जनवरी 2024 को सहायक अध्यापक पद के नियुक्ति पत्र जारी किए गए थे। इनमें से संतोष कुमार, संजय कुमार शंखवार और अखिलराज आनंद ने नियुक्ति पत्र लेने के बाद गायब हो गए। वहीं, संजय कुमार (प्रा.वि. मुंगरौल मुजेहना), भारत रत्न सोनी (नरायनपुर साल करनैलगंज), हर्ष सिंह (कंपोजिट विद्यालय बनकटी अर्जुन सिंह), रमाकांत श्रीवास्तव (प्रा.वि. कधरा इटियाथोक) और अरुण कुमार सागर (कंपोजिट विद्यालय लोहंगपुर डीह परसपुर) को विद्यालय आवंटित कर दिए गए थे, मगर ये भी विद्यालय नहीं पहुंचे।

बीएसए कार्यालय के पटल प्रभारी नीरज त्रिपाठी की निगरानी में जब इन शिक्षकों के दस्तावेजों का सत्यापन कराया गया तो चौंकाने वाली हकीकत सामने आई। पुलिस सत्यापन में इनके निवास प्रमाणपत्र फर्जी पाए गए। विभाग को आशंका है कि कुछ ने दूसरे अभ्यर्थियों के शैक्षिक दस्तावेजों का इस्तेमाल कर नौकरी हासिल की थी।

फर्जीवाड़े की पुष्टि के बाद विभाग ने संबंधित शिक्षकों को तीन बार नोटिस जारी कर जवाब मांगा, लेकिन किसी ने जवाब नहीं दिया। अंततः नियमानुसार सभी आठ शिक्षकों की सेवा समाप्ति की कार्रवाई की गई।

बीएसए श्री तिवारी ने कहा बेसिक शिक्षा विभाग की यह कार्रवाई न केवल भर्ती प्रक्रिया की शुचिता बहाल करने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है, बल्कि फर्जीवाड़े के जरिये नौकरी पाने की मंशा रखने वालों के लिए एक सख्त संदेश भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *