▪️ *उद्यमियों को दिया जाये सरकारी योजनाओं का लाभ*
▪️ *कुटीर और लघु उद्योग को दिया जाये बढ़ावा*
▪️ *आवेदन को बिना ठोस कारण के न किया जाये निरस्त*
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

*गोंडा* – देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने आयुक्त कार्यालय सभागार में संपन्न मंडलीय उद्योग बंधु की बैठक में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना तथा एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण योजना की प्रगति की समीक्षा की गई।

बैठक में आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कुटीर और लघु उद्योग को बढ़ावा दिया जाये। सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र को अवश्य दें। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का प्रचार-प्रसार कराते हुए सभी पात्र व्यक्तियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें जिससे पात्र लाभार्थियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ मिल सके। किसी भी आवेदन को बिना ठोस कारण के निरस्त न किया जाये। सरकार की मंशानुरूप कार्य करते हुये जनता को लाभान्वित करें।

बैठक में उपस्थित अग्रणी जिला प्रबन्धक को निर्देशित किया गया कि बैंक शाखाओं से संपर्क कर यथाशीघ्र प्रगति में सुधार करते हुये लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति समयबद्ध सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष कार्य को कराते हुए प्रगति की स्थिति से उन्हें भी अवगत कराएं ताकि योजनाओं की समय-समय पर प्रगति से संबंध में समीक्षा की जा सके। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में 513 के लक्ष्य के सापेक्ष बैंको द्वारा 24 आवेदन को स्वीकृत करते हुये 9 को लाभ दिया गया।

इस दौरान अपर मण्डलायुक्त कमलेश चंद्र सहित सभी जिलों के उपायुक्त उद्योग व स्थानीय उद्यमीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *