एलबीएस डिग्री कॉलेज को नैक से B++ ग्रेड, डीएम नेहा शर्मा ने कहा ये गर्व का विषय
शैक्षणिक गुणवत्ता, शोध, नवाचार व सामाजिक दायित्वों में उत्कृष्टता का परिणाम
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

गोंडा। श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज गोंडा को राष्ट्रीय मूल्यांकन प्रत्यायन परिषद (NAAC) द्वारा B++ ग्रेड (CGPA 2.82) प्रदान किया गया है। इस महत्त्वपूर्ण उपलब्धि पर महाविद्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान जिलाधिकारी व कॉलेज प्रबंध समिति की अध्यक्ष नेहा शर्मा ने इसे जनपद के लिए गर्व का विषय बताया। उन्होंने कहा कि यह ग्रेड महाविद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता, पारदर्शी प्रशासन, नवाचार, शोध एवं सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति उसकी प्रतिबद्धता का प्रत्यक्ष प्रमाण है।
पत्रकार वार्ता में उपाध्यक्ष वर्षा सिंह, सचिव उमेश शाह, प्राचार्य प्रो. रविंद्र कुमार, प्रो. जितेंद्र सिंह नैक समन्वयक सहित महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
डीएम ने कहा कि यह सफलता महाविद्यालय के प्रबंधन, पूर्व छात्रों, शिक्षक, कर्मचारी व छात्र-छात्राओं की सामूहिक मेहनत का परिणाम है। वर्ष 2011 में ‘B’ ग्रेड के बाद यह उन्नयन संस्थान की सतत प्रगति का संकेत है। उन्होंने इसे नई शुरुआत करार देते हुए कहा कि महाविद्यालय भविष्य में और भी श्रेष्ठ ग्रेड प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है।
महाविद्यालय की उपलब्धियों में सुसज्जित प्रयोगशालाएं, ऑटोमेटेड पुस्तकालय, ICT संसाधनों में वृद्धि, प्लेसमेंट सुविधाएं, छात्र कल्याण योजनाएं व सामाजिक कार्यक्रम प्रमुख हैं। NSS इकाई ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार में सक्रिय है। NCC के माध्यम से राष्ट्रसेवा के लिए छात्र कैडेट तैयार किए जा रहे हैं, वहीं रेडक्रॉस प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण दे रही है।
“Transforming Gonda Through Education” मिशन के तहत कॉलेज स्थानीय समुदाय के साथ सहभागिता से क्षेत्र में आय वृद्धि व शिक्षा को बढ़ावा दे रहा है। बीते पांच वर्षों में 34 शोध निर्देशकों के निर्देशन में 125 छात्र शोध कार्य में संलग्न हैं। रिसर्च प्रोजेक्ट्स, इन्क्यूबेशन सेल और उच्चस्तरीय जनरल्स इसके प्रमाण हैं। प्रस्तावित योजनाओं में फैकल्टी डेवलपमेंट, अनुसंधान को बढ़ावा, उद्योगों से सहभागिता, वैश्विक प्रतिस्पर्धा हेतु छात्रों की तैयारी, प्लेसमेंट सेल को सशक्त बनाना, रिक्त पदों की नियुक्ति, पुस्तकालय विस्तार, वैल्यू एडेड कोर्स, भारतीय ज्ञान परंपरा आधारित सर्टिफिकेट कोर्स व खेल गतिविधियों का विस्तार शामिल हैं। डीएम ने कहा कि छात्र-शिक्षक व कंप्यूटर अनुपात की निगरानी की जाएगी और यूजीसी से शोध परियोजनाओं के लिए फंडिंग प्राप्त करने की दिशा में प्रयास किए जाएंगे। अंत में महाविद्यालय परिवार ने इस उपलब्धि पर मीडिया, पूर्व छात्रों व जनमानस का आभार जताया और इसे साझा संकल्प व सहयोग की जीत करार दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *