गोंडा में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई: 40 लीटर कच्ची शराब बरामद, 600 किलो लहन नष्ट, तीन पर मुकदमा दर्ज
अवैध शराब के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम, जिला आबकारी अधिकारी बोले– बख्शे नहीं जाएंगे दोषी
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News

गोंडा। आबकारी आयुक्त के निर्देश पर जनपद में अवैध कच्ची शराब के निर्माण और बिक्री पर लगाम लगाने के लिए आबकारी विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में आबकारी निरीक्षक सर्किल-1 व सर्किल-4 की संयुक्त टीम ने थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के काजी तरहर व ककरहवा गांवों में दबिश दी। कार्रवाई के दौरान मौके से 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई, जबकि करीब 600 किलोग्राम लहन को मौके पर नष्ट कर दिया गया

अधिकारियों ने बताया कि इस पूरी कार्रवाई के दौरान तीन अभियोग आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में पंजीकृत किए गए हैं। अवैध शराब के कारोबार में लिप्त लोगों की पहचान कर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है।

जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया ने कहा, “गोंडा जिले में किसी भी कीमत पर अवैध शराब का कारोबार नहीं पनपने दिया जाएगा। यह न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि जनस्वास्थ्य के लिए भी गंभीर खतरा है। जो भी इस धंधे में लिप्त पाया जाएगा, उसके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। यह अभियान लगातार जारी रहेगा और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।”

प्रशासन की तरफ से अपील की गई है कि वे अवैध शराब संबंधी गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस या आबकारी विभाग को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *