गोंडा में रिंग रोड परियोजना ने पकड़ी रफ्तार,
21 गांवों की जमीन होगी अधिग्रहित, जाम और अव्यवस्थित यातायात से मिलेगी स्थायी राहत
शहर को चारों ओर से जोड़ेगा फोरलेन रिंग रोड, एनएचएआई ने तेज की प्रक्रिया, मई से भूमि अधिग्रहण की तैयारी
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा शहर की बदलती तस्वीर अब और साफ़ होती जा रही है। वर्षों से प्रस्तावित रिंग रोड परियोजना अब धरातल पर आकार लेने को तैयार है। जाम, अव्यवस्थित यातायात, दुर्घटनाओं और परिवहन में देरी जैसी समस्याओं से निजात दिलाने वाली यह बहुप्रतीक्षित योजना अब तीव्र गति से आगे बढ़ रही है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने पहले चरण में 21 गांवों की पहचान कर वहां भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया की दिशा में आगे बढ़ गया है। मई महीने या फिर जून से भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होने की पूरी संभावना है। इसके लिए तहसील स्तर से की जाने वाली कवायद तेज हो चली है।
गोंडा के विकास की नई रेखा साबित होगी शहर के चारों तरफ फोरलेन रिंग रोड
यह फोरलेन रिंग रोड परियोजना गोंडा जिला मुख्यालय के चारों ओर एक सुदृढ़ परिधीय मार्ग के रूप में तैयार की जा रही है। इसका उद्देश्य है शहर के भीतर से गुजरने वाले भारी वाहनों के दबाव को कम करना, आवागमन को आसान बनाना और लोगों को जाम से मुक्ति दिलाना। वर्तमान में शहर की सड़कें यातायात के अत्यधिक दबाव को झेल रही हैं, जिससे न केवल सामान्य जनजीवन प्रभावित हो रहा है, बल्कि कई बार एंबुलेंस तक जाम में फंस जाती हैं, जिससे मरीजों की जान पर बन आती है। ऐसे में रिंग रोड परियोजना इस समस्या का स्थायी समाधान बनने जा रही है।
प्रथम चरण में चिन्हित किए गए गांवों की पूरी हुई सत्यापन प्रक्रिया
एनएचएआई द्वारा पहले चरण में जिन गांवों की पहचान की गई है, उनमें सदर और कर्नलगंज तहसील के कुल 21 गांव शामिल हैं। इन गांवों में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया के तहत सबसे पहले राजस्व विभाग द्वारा गांवों का भौतिक सत्यापन कर लिया गया है। संबंधित दस्तावेज और विवरण एनएचएआई को भेज दिए गए हैं। अब प्राधिकरण इन गांवों की गाटा संख्या निर्धारित कर तहसील को पुनः भेजेगा, जिसके बाद अंतिम सत्यापन कर अधिसूचना जारी की जाएगी। इसके बाद प्रकाशन की प्रक्रिया पूरी कर किसानों और भूमिधरों को मुआवजा दिए जाने की कार्रवाई शुरू होगी।
यहां पर जुड़ेंगे बनेंगे रिंग रोड के मार्ग और प्रमुख चौराहे
रिंग रोड का निर्माण बहराइच रोड से शुरू होकर केशवपुर पहड़वा, भदुवा तरहर, हारीपुर, मथुरा चौबे, कपूरपुर, चांदपुर, दुल्लापुर तरहर, झंझरी होते हुए अयोध्या रोड पर फोरलेन हाईवे से जोड़ेगा। यहां से रिंग रोड गोंडा-लखनऊ रोड, कटहा घाट मार्ग, बेलसर रोड और फैजाबाद (अयोध्या) मार्ग को जोड़ेगी। बलरामपुर रोड पर पंडरी कृपाल और इन्द्रापुर ग्राम पंचायत के मध्य एक बड़ा और सुव्यवस्थित चौराहा विकसित किया जाएगा, जो आने वाले समय में यातायात का प्रमुख केंद्र बनेगा।
इन गांवों में हारीपुर, सिंधाव, मथुरा चौबे, कपूरपुर, चांदपुर, दुल्लापुर तरहर, कटहा माफी, बनवरिया, झंझरी, शिवा बख्तावर, दल्लापर खालसा, करनीपर, कलंदरपर चौबे, पूरै खेमराज, पथवलिया, रुद्रपुर विसेन, इमरती विसेन, पण्डरी शंकर, दत्त नगर विसेन आदि शामिल हैं।
दूसरे चरण की प्रक्रिया के भी जल्द शुरू होने की उम्मीद
हालांकि अभी तक अयोध्या रोड से उतरौला रोड और बलरामपुर रोड को जोड़ने वाले हिस्से की फाइल लंबित है, लेकिन प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि मई माह तक इस हिस्से की प्रक्रिया भी गति पकड़ लेगी। उसके बाद दूसरे चरण में भी तेजी से काम शुरू किया जाएगा, जिससे शहर के चारों दिशाओं से वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध हो सकेगा।
नगर मजिस्ट्रेट व भूमि अध्यापित अधिकारी पंकज वर्मा ने बताया कि एनएचएआई की ओर से रिंग रोड निर्माण हेतु हर स्तर पर काम तेजी से चल रहा है। अभी तहसील स्तर से गाव के सत्यापन का कार्य हुआ है, इसके बाद गाटा संख्या का सत्यापन होगा जिसमें समय लगेगा। इस प्रक्रिया के बाद जब अधिग्रहण की अधिसूचना जारी होगी तब जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पारदर्शिता से पूरी की जाएगी और किसानों को उनकी भूमि का समुचित मुआवजा निर्धारित समय में प्रदान किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस परियोजना से न केवल यातायात की सुविधा बढ़ेगी बल्कि आर्थिक गतिविधियों को भी नया विस्तार मिलेगा।
रिंग रोड के निर्माण से न केवल जाम से मुक्ति मिलेगी, बल्कि इसके आसपास व्यवसायिक हब, वेयरहाउस, ढाबे और पेट्रोल पंप जैसी सुविधाएं भी विकसित होंगी, जिससे क्षेत्रीय लोगों को रोजगार मिलेगा। इसके साथ ही शहर में भारी वाहनों की आवाजाही कम होने से सड़कें लंबे समय तक सुरक्षित और सुचारु बनी रहेंगी।
गोंडा शहर के चारो तरफ रिंग रोड के निर्माण के प्रक्रिया में आई तेजी
अभी बहराइच रोड से कटरा बाजार की तरफ जाने वाली सड़क केशवपुर पहड़वा और भदुवा तरहर होते होते हुए हारी पुर के पास निकलेगी रिंग रोड फिर मथुरा चौबे, कापूरपुर गाँव और चाँदपुर, दुल्ला पुर तरहर से होकर झंझरी गाँव से होकर अयोध्या रोड पर फोर लेन रिंग रोड अयोध्या हाई वे पर जुड़ेगी,
अयोध्या रोड से उतरौला रोड और फिर बलरामपुर रोड को जोड़ने वाले हिस्से के निर्माण की फाइल अभी ठन्डे बस्ते में है, मई महीने तक इसका भी रास्ता साफ हो जाएगा, फ़िलहाल बलरामपुर रोड पर रिंग रोड का भव्य चौराहा पंडरी कृपाल और इन्द्रापुर ग्राम पंचायत के बीच में बनेगा
भूमि अधिग्रहण अब बस चंद कदम दूर है फोर लेन सड़क निर्माण की प्रक्रिया
तहसील से गाँव का सत्यापन पूरा कर लिया गया है, जिसे एनएचएआई को भेजा गया है, एनएचएआई से अब इन गाँव का गाटा संख्या भेजा जाएगा जिसका सत्यापन तहसील करके देगी, फिर इन गाँव का प्रकाशन करा दिया जायेगा और किसानो और भूमिधरों की जमीन के अधिग्रहण की कार्रवाई होगी ऐसे में मई महीने में रिंग रोड के 75 प्रतिशत हिस्से के लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य शुरू होने के आसार बन गए हैं
गोण्डा-लखनऊ रोड पर हारीपुर गाँव के पास बनेगा फोर लेन रिंग रोड का भव्य चौराहा, तैयारी तेज



