चयन वेतनमान की ऑफलाइन स्वीकृति को लेकर शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल बीएसए से मिला,
शीघ्र कार्रवाई का मिला आश्वासन
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के कार्यकारी जिला अध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव के नेतृत्व में शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) अतुल कुमार तिवारी से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने चयन वेतनमान की ऑफलाइन स्वीकृति से संबंधित आदेश शीघ्र जारी किए जाने की मांग को लेकर एक मांग पत्र सौंपा।
इस दौरान बीएसए ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि इस मांग पर अतिशीघ्र आवश्यक कार्रवाई की जाएगी और संबंधित आदेश जल्द जारी किए जाएंगे। प्रतिनिधिमंडल में जिला संयुक्त महामंत्री आनन्द प्रताप सिंह, ब्लॉक बेलसर के मंत्री मनोज कुमार शुक्ला और वरिष्ठ शिक्षक राजेन्द्र कुमार शुक्ला शामिल रहे। शिक्षकों ने उम्मीद जताई कि जल्द ही चयन वेतनमान की प्रक्रिया को गति मिलेगी और उन्हें इसका लाभ मिलेगा। इस मुलाकात को लेकर शिक्षकों में सकारात्मक माहौल देखने को मिला।



