जानबूझकर अग्निकांड की वजह बनने वालों पर प्रशासन कसेगा शिकंजा
डीएम नेहा शर्मा ने दिए कड़े निर्देश
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोण्डा, 24 अप्रैल 2025।
जिले में हीटवेव का कहर जारी है और तापमान में लगातार बढ़ोतरी के चलते अग्निकांड की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। इन घटनाओं के पीछे कई बार मानवीय लापरवाही और कुछ अराजक तत्वों की संलिप्तता भी सामने आई है। ऐसे में जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने सख्त रुख अपनाते हुए स्पष्ट किया है कि जानबूझकर आग लगने की वज़ह बनने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
डीएम ने कहा कि कई मामलों में यह देखा गया है कि खेतों में पराली और फसल के अवशेष जलाने से आग फैलती है, जिससे आसपास की संपत्ति, पशु और कई बार जनहानि की घटनाएं होती हैं। उन्होंने जिलेवासियों से अपील की कि वे पराली या फसल का डंठल न जलाएं और प्रशासन का सहयोग करें।
जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने दो टूक कहा कि जो भी व्यक्ति जानबूझकर ऐसी घटनाओं को अंजाम देगा, उस पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। यदि आगजनी से किसी की संपत्ति, घर या पशुधन को क्षति होती है, तो दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने सभी तहसीलदारों, थानाध्यक्षों और राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अग्निकांड की घटनाओं पर पैनी निगरानी रखें और तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करें।
जनभागीदारी से लगेगा अग्निकांडों पर पूर्ण विराम
एडीएम आलोक कुमार ने जिले के किसानों और नागरिकों से अपील किया है कि वे न सिर्फ स्वयं पराली जलाने से बचें, बल्कि दूसरों को भी ऐसा न करने दें। किसी भी संदिग्ध या जानबूझकर की गई आगजनी की सूचना तुरंत प्रशासन को दें, ताकि समय रहते नुकसान रोका जा सके।



