गोंडा में पहली बार आयोजित जीएनएम प्रवेश परीक्षा सकुशल संपन्न, 929 में से 879 परीक्षार्थियों ने लिया भाग
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा। अटल बिहारी बाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ द्वारा शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए जीएनएम (त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम) में प्रवेश हेतु पहली बार गोंडा जनपद मुख्यालय पर आयोजित प्रवेश परीक्षा मंगलवार को शांतिपूर्ण व सुचितापूर्ण ढंग से संपन्न हुई। देवीपाटन मंडल मुख्यालय के लिए आवंटित कुल 929 परीक्षार्थियों में से 879 ने परीक्षा में प्रतिभाग किया, जबकि 50 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
परीक्षा के सफल संचालन हेतु श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज, गोंडा के प्रो. जितेंद्र सिंह (विभागाध्यक्ष, भौतिकी), असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. वंदना भारतीय (अंग्रेजी), डॉ. संतोष श्रीवास्तव (भौतिकी) तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महाविद्यालय, लखनऊ के डॉ. अमितेंद्र सिंह को सिटी कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया।
प्रो. सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा संचालित सभी राजकीय जीएनएम नर्सिंग विद्यालयों में प्रवेश के लिए आयोजित इस परीक्षा हेतु गोंडा में दो परीक्षा केंद्र बनाए गए थे—श्री गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज (रेलवे हॉस्पिटल, बलरामपुर रोड) व स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज (उतरौला रोड)। दोनों केंद्रों पर विश्वविद्यालय द्वारा दो-दो प्रतिनिधि तैनात किए गए थे।
परीक्षा से पूर्व परीक्षार्थियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज की गई, जिसके बाद सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में विश्वविद्यालय प्रतिनिधियों, केंद्र व्यवस्थापकों, एचडीएफसी बैंक के प्रतिनिधियों व सिटी कोऑर्डिनेटर की देखरेख में परीक्षा सम्पन्न कराई गई।
केंद्रवार उपस्थिति का विवरण:
- गांधी विद्यालय रेलवे हॉस्पिटल केंद्र: कुल आवंटित परीक्षार्थी 460, उपस्थित 432, अनुपस्थित 28
- स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज केंद्र: कुल आवंटित परीक्षार्थी 469, उपस्थित 447, अनुपस्थित 22
प्रो. जितेंद्र सिंह ने कहा कि समस्त परीक्षा प्रक्रिया पारदर्शी, सुरक्षित और निर्विघ्न रही, जिसमें सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और परीक्षार्थियों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।



