आयुक्त ने की स्वास्थ्य विभाग की मण्डलीय समीक्षा*
*कहा – सभी जनपद गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करायें*
◼️ *हेल्थ इंडेक्स में बेहतर स्थान प्राप्त करें सभी जनपद*
◼️ *डॉक्टर समय से अस्पताल पहुंचे, मरीजों को दे बेहतर स्वास्थ्य सुविधा*
◼️ *किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता स्वीकार्य नहीं-मण्डलायुक्त*
◼️ *स्वास्थ्य योजनाओं का पारदर्शी तरीके से किया जाये लागू*
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

*देवीपाटन मण्डल गोण्डा 30 मई 2025* – मण्डलायुक्त शशि भूषण लाल सुशील की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयुक्त सभागार में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के अंतर्गत संचालित योजनाओं की भौतिक एवं वित्तीय मण्डलीय समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम, बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम, राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, परिवार नियोजन कार्यक्रम पीसीपीएनडीटी सहित अन्य कार्यक्रमो की समीक्षा की।

बैठक में आयुक्त ने जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, आयुष्मान भारत योजना, फाइलेरिया कार्यक्रम, मलेरिया कार्यक्रम, आशा योजना, राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम, कायाकल्प अवार्ड योजना, नियमित टीकाकरण, शहरी स्वास्थ्य मिशन, औषधि व उपकरणों की खरीद, विकलांगता प्रमाण पत्र, जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र, आयुष्मान हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर सहित अन्य सभी योजनाओं व कार्यक्रमों की समीक्षा की गई।

 

बैठक में मण्डलायुक्त ने सभी मुख्य चिकित्साधिकारियोें को शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिये। मण्डलायुक्त ने वीएचएनडी सत्रों पर सभी आवश्यक संसाधनों की शत-प्रतिशत उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया है। मण्डलायुक्त ने बच्चों एवं गर्भवती माताओं का शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए है। डिप्थीरिया, काली खांसी, बीसीजी सहित अन्य टीको का निर्धारित समय के अन्तर्गत बच्चों का टीकाकरण कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि कोई भी बच्चा टीकाकरण से छूटने न पाये।

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने नियमित रूप से स्कूलों में बच्चों का परीक्षण कराये जाने तथा सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों को इसकी नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए है। उन्होंने सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों को एम0ओ0आई0सी0 के माध्यम से एएनएम व आशा के कार्यों की निर्धारित प्रपत्र पर नियमित रूप से समीक्षा करने तथा निष्क्रिय आशा व एएनएम का चिन्हीकरण कर उनके विरूद्ध कार्यवाही किए जाने का निर्देश दिया है।

 

इस दौरान मंडलायुक्त ने सभी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी जिलों निष्पक्ष तरीके से व पूरी गुणवत्ता के साथ लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाए। चिकित्सा अधिकारी व चिकित्सक समय से अपने-अपने कार्य क्षेत्र पर पहुंचे। आगामी माह में चलने वाले जनसंख्या नियंत्रण पखवाड़ा, बाल स्वास्थ्य पोषण माह, संचारी रोग नियंत्रण अभियान व दस्तक अभियान आदि में सभी विभाग मिलकर कार्य करें जिससे कि ये अभियान सफल हो सकें। इन सभी अभियान के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया जाए जिससे कि अधिक से अधिक लोग इसमें सम्मिलित होकर स्वास्थ्य लाभ ले सकें। उन्होंने कहा कि सभी जनपद स्वास्थ्य सेवा में बेहतर कार्य कर हेल्थ इंडेक्स में बेहतर स्थान प्राप्त करें। उन्होंने सभी सीएमओ को निर्देश दिए कि जनपद में संचालित एम्बुलेंस सेवा को बेहतर बनाएं।

इस अवसर पर अपर आयुक्त प्रशासन, संयुक्त विकास आयुक्त सहित सभी जनपदों के मुख्य चिकित्साधिकारियों के अलावा स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *