गोंडा में नकली दवाओं के खिलाफ कार्रवाई: दो मेडिकल स्टोरों पर छापा, ₹1.15 लाख की औषधियां सीज
चार दवा नमूने जांच के लिए भेजे गए, दोषियों पर होगी कानूनी कार्यवाही
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

गोंडा, 29 मई 2025।
शासन के सख्त निर्देश और जिलाधिकारी के आदेश के अनुपालन में गोंडा जनपद में नकली और अवैध औषधि कारोबार पर प्रभावी शिकंजा कसना जारी रखा हुआ है। इसी क्रम में गुरुवार को बभनजोत क्षेत्र में दो बिना लाइसेंस संचालित मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी कर ₹1.15 लाख मूल्य की दवाएं सीज की गईं।

कार्रवाई सहायक आयुक्त औषधि देवीपाटन मंडल के निर्देशन में गठित संयुक्त टीम द्वारा की गई। टीम में शामिल गोंडा की जिला औषधि निरीक्षक रज़िया बानो एवं बलरामपुर के औषधि निरीक्षक आलोक कुमार त्रिवेदी ने सीएचसी बभनजोत के पास अवैध रूप से संचालित दो मेडिकल स्टोरों पर छापा मारा।

पहला मेडिकल स्टोर “अवध मेडिकल स्टोर” के नाम से ग्राम सूतिया, थाना खोड़ारे निवासी आदित्य कुमार पांडेय द्वारा संचालित किया जा रहा था, जहां से ₹57,928 की औषधियाँ सीज की गईं।
दूसरा मेडिकल स्टोर नामहीन था, जिसे ग्राम बुक्कनपुर निवासी मोहम्मद शकील पुत्र नूर मोहम्मद चौधरी संचालित कर रहा था। यहां से ₹57,525 मूल्य की औषधियाँ बरामद कर सीज की गईं।

दोनों मेडिकल स्टोर न तो पंजीकृत थे और न ही इनके पास दवा विक्रय का कोई वैध लाइसेंस मौजूद था। मौके से संदेहास्पद चार दवा नमूने नियमानुसार संग्रहित कर जांच हेतु राजकीय औषधि परीक्षण प्रयोगशाला भेजे गए हैं। रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद दोषियों के विरुद्ध सक्षम न्यायालय में अभियोग दाखिल किया जाएगा।

जिला औषधि प्रशासन ने साफ कर दिया है कि जनहित को ध्यान में रखते हुए इस प्रकार की अवैध गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और आगे भी इस तरह की कार्रवाइयाँ जारी रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *